देव उठनी एकादशी के 7 महा उपाय

देव उठनी ग्यारस पर कौनसे 7 उपाय करें कि घर में हो सुख, समृद्धि और शांति का वास

webdunia

इस दिन शालिग्राम के साथ तुलसीजी की पूजा करने से अकाल मृत्यु नहीं होती है।

इस दिन रात में पीपल के वृक्ष ने नीचे घी का दीपक जलाने से पितृदोष से मुक्ति मिलती है।

इस दिन व्रत रखकर श्रीहरि विष्णु की पूजा करने से सभी तरह की मनोकामना पूर्ण होती है।

इस दिन तुलसी के साथ आंवले का पौधा लगाएं या दान करें।

इस दिन श्री हरि विष्णु को तुलसी के पत्ते के साथ खीर का भोग लगाएंगे तो धन की वृद्धि होगी।

किसी भी विष्णु-लक्ष्मी मंदिर में जाकर नारियल और बादाम का दान करने से अटके काम बनने लेगेंगे।

इस दिन घर को अच्छे से साफ सुथरा करके सभी ओर दीपक जलाएं और तुलसी विवाह कराएं।

देव उठनी एकादशी की शुभकामनाएं

तुलसी पूजा और विवाह के शुभ मुहूर्त

Follow Us on :-