नवरात्रि में क्या न करें

नवरात्रि में जानिए क्या करने से बचना चाहिए

webdunia

बाल न कटाएं और शेविंग न बनवाएं

नाखून भी न काटें

अखंड ज्योति को बुझने न दें

लहसुन-प्याज और नॉनवेज न खाएं

गंदे कपड़े न पहनें

चमड़े की वस्तुओं के इस्तेमाल से बचें

कुछ लोग नींबू भी नहीं काटते हैं

नमक और अनाज से परहेज करें

दिन में सोने से बचें

फलाहार एक जगह ही बैठकर खाएं

किसी भी पाठ के दौरान बातचीत या दूसरे काम न करें

तंबाकू का प्रयोग भूलकर भी न करें

ब्रह्मचर्य का पालन करें

यह जानकारी मान्यताओं पर आधारित है।

नवरात्रि में 9 दिनों तक पहनें 9 रंग की ड्रेस

Follow Us on :-