Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमीषा पटेल ने बताया क्यों कम हो रहा है बॉलीवुड का चार्म

हमें फॉलो करें अमीषा पटेल ने बताया क्यों कम हो रहा है बॉलीवुड का चार्म

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 14 जुलाई 2023 (15:30 IST)
ameesh patel: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल जल्द ही फिल्म 'गदर 2' से फिल्मों में कमबैक करने जा रहे हैं। इस फिल्म में वह सनी देओल के साथ नजर आने वाली हैं। अमीषा इन दिनों इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। इसी बीच एक्ट्रेस ने बॉलीवुड से दूरी बनाने की वजह के बारे में बताया है।
 
एक इंटरव्यू के दौरान अमीषा ने कहा कि बॉलीवुड में अब याद रखने लायक फिल्में नहीं बन रही हैं। यही वजह है कि उन्होंने खुद को सिल्वर स्क्रीन से दूर रखा। अमीषा पटेल ने कहा, फिल्मों के पोस्टर से हीरोइन गायब होती जा रही हैं। पहले लोग अपनी पसंदीदा हीरोइन को पोस्टर में देखकर ही फिल्म देखने का मन बना लेते थे। 
 
उन्होंने कहा, लेकिन अब इस पैटर्न में भी काफी बदलाव आ चुका है। फिल्म सिर्फ हीरो सेंट्रिक नहीं हो सकती। हां, हीरो भी किसी भी फिल्म का इम्पोर्टेन्ट पार्ट जरूर होता है। 
 
अमीषा पटेल ने कहा, एक समय था जब फिल्म के हर आस्पेक्ट पर गौर किया जाता था। हीरो, हीरोइन से लेकर फिल्म का पोस्टर, गाने, स्टाइल और ग्लैमर हर चीज को अहमियत दी जाती थी। लोग फिल्मों के गानों से आकर्षित होकर ही फिल्म देखने आएं, ऐसा उस समय बहुत कॉमन था।
 
उन्होंने कहा, ऑडियंस फिल्मों में विलेन, कॉमेडियन, म्यूजिक और फैशन सेंस भी बड़े शौक से देखती थी। लेकिन, अब ये सब गायब होता जा रहा है। लोग बॉलीवुड के चार्म से प्यार करते थे, वो खत्म हो रहा है। इन्हीं कारणों की वजह से बॉलीवुड की फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर पिछड़ रही हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दादा रोशन लाल नागरथ की जयंती पर रितिक रोशन ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, बोले- मुझे एक अमूल्य खजाना मिला...