Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फिल्म निल बटे सन्नाटा की रिलीज को 8 साल पूरे, अश्विनी अय्यर तिवारी ने शेयर किया खास पोस्ट

इस फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी धूम मचाई है

हमें फॉलो करें फिल्म निल बटे सन्नाटा की रिलीज को 8 साल पूरे, अश्विनी अय्यर तिवारी ने शेयर किया खास पोस्ट

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 22 अप्रैल 2024 (13:47 IST)
Film Nil Battey Sannata: भारतीय सिनेमा की सबसे प्रशंसित फिल्म निर्माताओं में से एक अश्विनी अय्यर तिवारी ने अपनी दमदार कहानी कहने की कला से एक अनोखी पहचान बनाई है। उनकी फिल्में न केवल दर्शकों को लुभाती हैं, बल्कि समाज पर भी गहरा प्रभाव छोड़ती हैं। 
 
शानदार रूप से प्रशंसित और पसंद की जाने वाली फिल्म 'निल बटे सन्नाटा' अश्विनी अय्यर की कहानी कहने की कला का सबूत है, जिसने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। स्वरा भास्कर, रिया शुक्ला, पंकज त्रिपाठी और रत्ना पाठक शाह अभिनीत कॉमेडी-ड्रामा ने आज अपनी रिलीज के 8 साल पूरे कर रहे हैं। 
रिलीज होने पर, इसे आलोचकों की प्रशंसा मिली और दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया। राष्ट्रीय सफलता के अलावा, इस फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी धूम मचाई, जिसका प्रीमियर चीन के फ़ूज़ौ में सिल्क रोड फिल्म फेस्टिवल में हुआ। इसके बाद इसे माराकेच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और क्लीवलैंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जैसे फेस्टिवल में दिखाया गया। बाद में, इसे बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल (LFF) में दिखाया गया, जहां इसे खूब प्रशंसा मिली।
 
8वीं वर्षगांठ मनाने के लिए, अश्विनी अय्यर तिवारी ने सोशल मीडिया पर एक झलक शेयर की और दिल को छू लेने वाला कैप्शन लिखा, 8 साल। उम्मीद के साथ एक सपने को फिर से शुरू किया। आज भी मिले प्यार के लिए केवल आभार। #fortheloveofcinema #nilbatteysannata #makeyourownpath #8yearsofnilbatteysannata।
 
हिंदी संस्करण की सफलता के बाद, निल बटे सन्नाटा को तमिल और मलयालम भाषाओं में भी बनाया गया। अश्विनी अय्यर तिवारी के निर्देशन ने सिल्वर स्क्रीन पर शानदार कहानियों के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है, जिसमें निल बटे सन्नाटा, बरेली की बर्फी, पंगा और कई अन्य शामिल हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

27 साल की पाकिस्तानी ह‍सीना पर आया बादशाह का दिल! दुबई में साथ में किया हैंगआउट