Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारतीय पेशेवरों को होगा फायदा, H-1B visa नवीनीकरण प्रक्रिया को मिली मंजूरी

हमें फॉलो करें भारतीय पेशेवरों को होगा फायदा, H-1B visa नवीनीकरण प्रक्रिया को मिली मंजूरी
वॉशिंगटन , मंगलवार, 19 दिसंबर 2023 (18:26 IST)
H-1B visa renewal process approved : अमेरिका में काम करने के लिए आवश्यक एच-1बी वीजा (H-1B visas) के पात्र आवेदकों के लिए घरेलू वीजा नवीनीकरण (renewal) की प्रक्रिया फिर से शुरू करने के लिए एक प्रस्ताव को व्हाइट हाउस (White House) की मंजूरी मिल गई है। इसके लिए एक पायलट कार्यक्रम शुरू किया गया है जिसकी व्हाइट हाउस के तहत कार्यरत एक शीर्ष नियामक संस्था द्वारा समीक्षा की गई थी। यह कदम अमेरिका में प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में काम कर रहे कई भारतीय पेशेवरों (Indian professionals) के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
 
एच-1बी वीजा एक गैर-आप्रवासी वीजा है, जो अमेरिकी कंपनियों को विदेशी कामगारों को विशेष व्यवसायों में नियुक्त करने की अनुमति देता है जिनके लिए सैद्धांतिक या तकनीकी विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है। प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियां भारत और चीन जैसे देशों से हर साल हजारों कर्मचारियों को नियुक्त करने के लिए इस वीजा और इससे संबंधित नियमों पर निर्भर हैं।
 
एच-1बी वीजा के पात्र आवेदकों के लिए घरेलू नवीनीकरण की प्रक्रिया हेतु शुरू किया गया पायलट कार्यक्रम शुरू में 20,000 प्रतिभागियों तक सीमित होगा। इस साल जून में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान व्हाइट हाउस द्वारा इस योजना की घोषणा के कुछ महीने बाद यह कदम उठाया गया है।
 
15 दिसंबर को सूचना और नियामक मामलों के कार्यालय (ओआईआरए) की समीक्षा द्वारा मंजूरी मिलने के बाद एच-1बी वीजा के पात्र आवेदकों को कार्य वीजा को नवीनीकृत करने के लिए विदेश यात्रा नहीं करनी होगी। ओआईआरए अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यकारी कार्यालय के भीतर प्रबंधन और बजट कार्यालय का एक वैधानिक हिस्सा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर का सुगम यातायात हर आम नागरिक की जिम्मेदारी है-डीसीपी श्री मनीष अग्रवाल