Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यूपी में ट्रक ने लोडर वाहन को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत

हमें फॉलो करें यूपी में ट्रक ने लोडर वाहन को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत
, सोमवार, 18 दिसंबर 2023 (11:43 IST)
जालौन (यूपी)। उत्तरप्रदेश के जालौन जिले में एक ट्रक ने 'लोडर' (सामान ढोने के लिए छोटा वाहन) वाहन को टक्कर मार दी जिससे 1 महिला सहित 4 लोगों की मौत हो गई जबकि कम से कम 12 लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
 
पुलिस ने बताया कि घटना रविवार देर रात की है, जब मध्यप्रदेश के दतिया में स्थित मां पीताम्बरा देवी के मंदिर के दर्शन कर कुछ लोग 'लोडर' वाहन से अपने गांव मुहाना कोतवाली डाकोर लौट रहे थे। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर केथेरी टोल के पास एक ट्रक ने पीछे से वाहन को टक्कर मार दी।
 
उन्होंने बताया कि वाहन पलटने से उसमें सवार मुन्नीदेवी (50), अनिरुद्ध (2), प्रियंका (28) तथा राम सहोदर (16) की घटनास्थल पर मौत हो गई तथा कम से कम 12 लोगों को घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज उरई लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया टक्कर मारने वाले ट्रक चालक की पहचान सीसीटीवी कैमरे की मदद से करने का प्रयास किया जा रहा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Cold in Kashmir: कश्मीर में सर्दी का सितम जारी, गुलमर्ग में पारा शून्य से 8 डिग्री नीचे