Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उथलपुथल के बीच 381 अंक चढ़ा सेंसेक्स

हमें फॉलो करें उथलपुथल के बीच 381 अंक चढ़ा सेंसेक्स
मुंबई (वार्ता) , रविवार, 3 अगस्त 2008 (16:19 IST)
कच्चे तेल की स्थिरता और विश्व शेयर बाजारों की तर्ज पर बीते सप्ताह में बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सूचकांक सेंसेक्स उथलपुथल भरे कारोबार को पार करते हुए 381.75 अंक अर्थात 2.67 प्रतिशत चढ़ गया।

इसी तरह राष्ट्रीय शेयर बाजार का सूचकांक निफ्टी भी 101.7 अंक अर्थात 2.35 प्रतिशत ऊँचा रहा। शुक्रवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 14656.69 अंक और निफ्टी 4413.55 अंक पर बंद हुआ।

बीते सप्ताह में शेयर बाजारों पर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दर और सरकार द्वारा परमाणु करार के मुददे पर कदम बढ़ाने का भी प्रभाव रहा। इसी अवधि में बीएसई का मिड कैप इंडैक्स 70.15 अंक अर्थात 1.26 प्रतिशत बढ़कर 5642.74 अंक और स्माल कैप इंडैक्स 201.32 अंक अर्थात 2.96 प्रतिशत बढ़कर 6980.10 अंक पर पहुँच गया।

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने जुलाई में 1836.80 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। ये संस्थान अभी तक 26705.10 करोड़ रुपए के शेयर बेच चुके हैं। म्युचुअल फंडों ने 30 जुलाई को 1223.50 करोड़ रुपए के शेयर खरीद चुके हैं।

बीते सप्ताह में जारी विदेशी व्यापार के आँकड़ों से शेयर बाजार को खासा बल मिला। इन आँकड़ों में कहा गया कि देश का निर्यात जून में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 23.5 प्रतिशत बढ़कर 14.66 अरब डॉलर हो गया, जिससे व्यापार घाटा कम होकर 9.79 अरब डॉलर रह गया।

दूरसंचार मंत्री एराजा की थ्री जी स्पेक्ट्रम की नीलामी की घोषणा भी शेयर बाजार के पक्ष में रही। इससे भारी विदेशी पूंजी का निवेश होने की संभावना है।

बीते सप्ताह में आरकॉम के शेयरों में 13.18 प्रतिशत गिरकर 436.80 रुपए प्रति शेयर पर पहुँच गए, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 7.10 प्रतिशत चढ़कर 2299.75 रुपए पर पहुँच गए। देश के सबसे बड़े निजी बैंक आईसीआईसी बैंक का शेयर 2.25 प्रतिशत गिरकर 642.10 रुपए प्रति शेयर हो गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi