Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उमरिया पत्रकार हत्याकांड में एसटीएफ को मिले सुराग

हमें फॉलो करें उमरिया पत्रकार हत्याकांड में एसटीएफ को मिले सुराग
भोपाल , बुधवार, 22 फ़रवरी 2012 (08:02 IST)
उमरिया के पत्रकार चंद्रिका राय सहित उनके पूरे परिवार की हत्या करने के मामले में एसटीएफ टीम को महत्वपूर्ण सुराग मिल गए हैं। इस मामले में चार संदिग्;घळर्-ऊि्‌झ।ों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले से जुड़े अन्य आरोपियों से पूछताछ करने के लिए एक टीम यूपी के मिर्जापुर गई हुई है। संभावना जताई जा रही है कि इस मामले का जल्द ही राजफाश हो जाएगा। एडीजी एसटीएफ संजय चौधरी के मुताबिक एसटीएफ की टीम पूरे मामले की गहन पड़ताल कर रही है। इस मामले में अहम सुराग मिल गए हैं, जिसके आधार पर आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। भोपाल से एसटीएफ के एआईजी अरविंद तिवारी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम वहां मामले की जांच करने गई हुई है। टीम मामले की गहन पड़ताल के बाद कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि उमरिया में 17 एवं 18 फरवरी की रात अज्ञात लोगों ने पत्रकार चंद्रिका राय, उनकी पत्नी, पुत्र और पुत्री की हत्या कर दी थी। डीजीपी श्री राउत उमरिया से लौटने के बाद बताया कि यह दुखद घटना है। इस मामले में आरोपियों ने हत्या के बाद मकान के बाहर से ताला लगा दिया था। इसके कारण परिजनों और पड़ोसियों को 24 घंटे बाद घटना की जानकारी मिली। इस हत्याकांड में कमानी और चाकू का इस्तेमाल किया गया है।उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह मरावी ने मंगलवार को पत्रकार चंद्रिका राय के गांव पहुंचकर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi