Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जय हनुमान ज्ञान गुण सागर

हमें फॉलो करें जय हनुमान ज्ञान गुण सागर
खरगोन , शनिवार, 7 अप्रैल 2012 (00:43 IST)
महापराक्रमी बजरंगबली के जन्मोत्सव पर शुक्रवार को विभिन्ना धार्मिक अनुष्ठान हुए। हनुमान मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। मंदिरों के शिखरों से 'मनोजवं मारुततुल्य वेगं..., अतुलित बलधामं..., जय हनुमान ज्ञान गुण सागर...' आदि स्तुतियाँ गूँजी। कई स्थानों पर भंडारों में बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। मंदिरों की आकर्षक सजावट के साथ भगवान का मनोहारी श्रृंगार किया गया। दर्शनलाभ के साथ सबने हनुमानजी के समान निःस्वार्थ सेवा और भक्ति का संकल्प लिया।


शहर के नूतन नगर स्थित दाता हनुमान मंदिर, बीटीआई रोड स्थित गंज का हनुमान, पोस्ट ऑफिस चौराहा स्थित हनुमान मंदिर, कलेक्टोरेट परिसर स्थित रणजीत हनुमान, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी स्थित लोकेश्वर हनुमान मंदिर, जैतापुर स्थित चिंताहरण हनुमान मंदिर, कुंदा नदी तट स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर, रहीमपुरा स्थित हनुमान मंदिर, डिपो कार्यालय परिसर स्थित हनुमान मंदिर, डीआरपी लाइन स्थित हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में सुबह से पूजा-अर्चना का दौर शुरू हुआ। इस दौरान भगवान को तेल-सिंदूर लगाकर गुड़-चने का भोग लगाया गया। नारियल व अन्य प्रसादी अर्पित कर चोला भी चढ़ाया। सहायक आयुक्त कार्यालय परिसर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में हवन के साथ सुंदरकांड हुआ। पश्चात आरती की गई।


यहाँ हुए भंडारे

इस अवसर पर शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में भंडारों का आयोजन हुआ। इनमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। जैतापुर स्थित चिंताहरण हनुमान मंदिर में सुंदरकांड और हवन के बाद भंडारा हुआ। डीआरपी लाइन स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी स्थित लोकेश्वर हनुमान मंदिर, कुंदा नदी तट स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर, पोस्ट ऑफिस चौराहा स्थित हनुमान मंदिर, प्रेमनगर के समीप स्थित हनुमान मंदिर आदि स्थानों पर भी भंडारे हुए। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने शहर के सभी हनुमान मंदिरों पर ध्वजा चढ़ाई।


हजारों ने प्रसादी लाभ लिया

बेड़िया। क्षेत्र के मंदिरों में भी विशेष उत्साह रहा। समीपस्थ भगोरा, चिचगोन, सीलटपुरा, नीमखेड़ी, खेड़ापति हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। ग्राम डुडगाँव में महाआरती में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और प्रसादी लाभ लिया। ग्राम कातोरा के परसराम बिरला ने बताया कि प्रसिद्ध नारायणधाम में हनुमानजी का विशेष श्रृंगार किया गया। यहाँ गत दिनों से भागवत कथा के समापन पर भंडारा हुआ, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi