Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तेजी की उम्मीद में सेंसेक्स 511 अंक चढ़ा

हमें फॉलो करें तेजी की उम्मीद में सेंसेक्स 511 अंक चढ़ा
नई दिल्ली (वार्ता) , रविवार, 10 अगस्त 2008 (13:44 IST)
कच्चे तेल के दामों में गिरावट और मानसून के फिर सक्रिय होने के साथ-साथ महँगाई की रफ्तार के धीमा पड़ने के समाचारों से देश के शेयर बाजारों में पिछले पाँच सप्ताह से चल रहा तेजी का सिलसिला आगामी हफ्ते भी जारी रहने की प्रबल संभावना है।

9 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में बीएसई का सेंसेक्स 511.13 अंक तथा एनएसई का निफ्टी 115.95 अंक की जोरदार तेजी के साथ बंद हुए।

बाजार विश्लेषकों का मानना है कि वर्तमान में बाजार मजबूत नजर आ रहा है और इनमें यदि कोई बड़ा बदलाव नहीं आया तो शेयर बाजारों का पहिया आगामी सप्ताह भी घूमने की संभावना है।

दिल्ली शेयर बाजार के पूर्व अध्यक्ष और ग्लोब कैपीटल मार्केट के मुखिया अशोक अग्रवाल का मानना है कि बाजार का मूड अच्छा नजर आ रहा है। वे मानते हैं कि मानसून की फिर से सक्रियता से कृषि क्षेत्र के उत्पादन में सुधार की संभावनाएँ बढ़ी हैं। देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करने वाले कच्चे तेल के दामों का ऊफान शांत होता नजर आ रहा है।

अग्रवाल का कहना है कि महँगाई की दर हालाँकि तेरह वर्ष के बाद फिर से 12 प्रतिशत से ऊपर निकली है, किंतु इसमें वृद्धि की रफ्तार पिछले दो-तीन सप्ताह से काफी धीमी हुई है। थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महँगाई की दर 26 जुलाई को समाप्त हुए सप्ताह में 0.03 प्रतिशत की मामूली वृद्धि से 12.01 प्रतिशत पर पहुँच गई।

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट बीते सप्ताह बाजारों के लिए खासी मददगार रही। विश्व की बडी अर्थव्यवस्थाओं में मंदी की आशंका से ईंधन की माँग घटने की संभावनाओं और यूरो के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम तीन माह के निम्न स्तर पर बोले गए।

शुक्रवार को यूएस लाईट क्रूड का दाम 114.90 डॉलर तक गिरकर 115.20 डॉलर प्रति बैरल रहा। लंदन ब्रेंट क्रूड के दाम 113.33 डॉलर प्रति बैरल तक गिर गया। गौरतलब है कि पिछले माह 11 तारीख को कच्चे तेल के दाम 147.27 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर निकल गए।

बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप सूचकांकों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली। मिडकैप सूचकांक 244.23 अंक की तेजी से 5886.97 अंक पर पहुँच गया। स्मालकैप 7181.74 अंक पर 201.64 अंक बढ़ा।

सप्ताह के दौरान बैंकिग, ऑटो, रियलटी और कैपीटल गुड्स वर्ग की कंपनियों को जोरदार समर्थन देखने को मिला। बीएसई का बैंकेक्स सूचकांक 9.9 प्रतिशत और ऑटो सूचकांक 8.58 अंक ऊँचा रहा। रियलटी सूचकांक में 5.9 तथा कैपीटल गुड्स में 3.58 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

इस वर्ष कमोबेश बिकवाली पर उतरे विदेशी संस्थागत निवेशक पिछले कुछ दिनों से खरीदारी करते देखे गए। अगस्त माह में सात तारीख तक विदेशी संस्थानों ने 1527.90 करोड़ रुपए की शुद्ध लिवाली की जबकि इस वर्ष इनकी बिकवाली 25774.20 करोड़ रुपए रही है। साझा कोषों ने अगस्त में 286 करोड 10 लाख रुपए की बिकवाली की है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi