Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिनभर तपाया, शाम को राहत

हमें फॉलो करें दिनभर तपाया, शाम को राहत
रतलाम , मंगलवार, 7 जून 2011 (20:09 IST)
मौसम ने मंगलवार को करवट बदली। दिनभर हुई उमस और गर्मी के बाद शाम को हल्के बरसे मेघों और तेज हवाओं ने जनता को मामूली राहत दी। जिले के कई क्षेत्रों में भी रिमझिम वर्षा होने के समाचार मिले हैं।
सोमवार-मंगलवार की दरमियानी यहाँ रात जबर्दस्त गर्मी महसूस की गई, वहीं मंगलवार को दिन में भी ऐसे ही हालात रहे। अधिकतम पारा जहाँ पहली बार 43.6 डिग्री पर पहुँच गया तो न्यूनतम पारा भी 25.6 डिग्री के आँकड़े को छू गया। दिनभर की गर्मी और उमस से हलाकान लोगों को शाम 6.20 बजे बारिश ने मामूली राहत दी। इसके पहले 5.45 बजे से हवाएँ चलना शुरू हो गई थीं। बारिश से शहर की सड़कें गीली हो गईं।
पंखे-कूलर दे गए थे जवाब
दीनदयालनगर के नंदलाल कृष्णानी, सुभाष नगर की पद्मादेवी उपाध्याय, मोतीनगर के श्यामलाल जायसवाल, त्रिवेणी रोड की रीतादेवी ने बताया कि सोमवार रात घर भट्टी की तरह तप रहे थे। पंखें और कूलर भी जवाब दे गए थे। मंगलवार को दोपहर में चली हवा ने आग की लपटों का अहसास करा दिया। व्यस्ततम माणकचौक क्षेत्र में दोपहर 1.30 बजे सड़कें सूनी थीं। दुकानदार शैलेंद्र मांडोत ने बताया दोपहर 12 बजे से एक भी ग्राहक नहीं आया।
अन्य जगहों पर भी बारिश
शाम को जिले में कहीं रिमझिम तो कहीं तेज बारिश हुई। इससे किसान प्रसन्ना हो गए। किसानों ने इस बारिश को खरीफ फसल के लिए अच्छा बताया है।
कमेड़। यहाँ और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार शाम 5 बजे तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। रिमझिम-तेज बारिश का क्रम करीब 25 मिनट तक चलता रहा। इससे मौसम में ठंडक घुल गई और सड़कों पर पानी बह निकला। बूँदाबाँदी के कुछ देर बाद क्षेत्रवासी उमस से भी परेशान हुए।
प्रीतमनगर। समीपस्थ ग्राम धराड़ में मंगलवार शाम 5.30 बजे तेज हवा के साथ बारिश हुई। बारिश का क्रम करीब 10 मिनट तक चलता रहा। बारिश से माटी की सौंधी-सौंधी महक फिजाँ में घुल गई। अचानक हुई बारिश ने सभी को हैरत में डाल दिया। प्रीतमनगर में धराड़ के साथ प्रीतमनगर, रत्तागिरी, सरवड़, जमुनिया में भी अच्छी बारिश हुई।
बिलपाँक। यहाँ और आसपास के ग्रामों में मंगलवार शाम आँधी के साथ तेज बारिश हुई। इससे सड़कें तरबतर हो गई। -हमारे प्रतिनिधि
आरटीजेपी73 : रतलाम में शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के खेल मैदान पर चली धूलभरी आँधी का दृश्य। फोटो : लगन शर्मा
आरटीजेपी 74: रतलाम में मंगलवार शाम हुई बारिश का लुत्फ उठाते युवा।- फोटोः लगन शर्मा

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi