Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नक्सली समस्या को लेकर दिल्ली में कई राज्यों की बैठक आज - प

हमें फॉलो करें नक्सली समस्या को लेकर दिल्ली में कई राज्यों की बैठक आज - प
भोपाल , बुधवार, 22 फ़रवरी 2012 (08:02 IST)
नक्सली समस्याओं को लेकर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों की बैठक बुधवार को दिल्ली में होगी। इस बैठक को केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदम्बरम और गृहमंत्रालय के अधिकारी संबोधित करेंगे। इससे पहले नक्सल प्रभावित राज्यों के पुलिस अधिकारी अपनी-अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखेंगे। मध्यप्रदेश से इस बैठक में शामिल होने के लिए एडीजी इंटेलीजेंस आरके शुक्ला और आईजी सुधीर कुमार सक्सेना शामिल होंगे। बताया जाता है कि मप्र के पुलिस अधिकारी नक्सल प्रभावित बालाघाट सहित अन्य जिलों में नक्सलियों की गतिविधियों से गृहमंत्री को अवगत कराएंगे। इसके अलावा वे नक्सल प्रभावित जिलों में नक्सलियों की गतिविधियों से आ रहीं समस्याओं और चल रहे विकास कार्यों की जानकारी भी देंगे। वैसे मध्यप्रदेश पुलिस की मंशा है कि बालाघाट की तरह डिंडौरी, मंडला, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, उमरिया और अनूपपुर को भी केंद्र से विकास कार्यों के लिए पैसा मिले। पुलिस के आला अफसरों का मानना है कि विकास से ही नक्सली समस्या को खत्म किया जा सकता है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi