Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नावों से नर्मदा पार पहुँचे पंचक्रोशी यात्री

हमें फॉलो करें नावों से नर्मदा पार पहुँचे पंचक्रोशी यात्री
खरगोन , शुक्रवार, 6 अप्रैल 2012 (00:52 IST)
महेश्वर से प्रारंभ पंचक्रोशी यात्रा गुरुवार चौथे दिन जलकोटि पहुँची। नर्मदा के दक्षिण तट स्थित ग्राम ढालखेड़ा से नावों के माध्यम से नर्मदा पार करने का क्रम सुबह से ही प्रारंभ हो गया था। मालवा-निमाड़ के समाजसेवी दानदाताओं ने ग्राम जलकोटि में यात्रियों के लिए भंडारे का आयोजन किया।


नावों के माध्यम से हजारों श्रद्घालुओं के नर्मदा के गहरे पानी में उतरने की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी सुबह से तैनात थे। नर्मदा के दूसरे तट ढालखेड़ा में भी अधिकारी कमान संभाले हुए थे। नर्मदा के उत्तर तट स्थित सहस्रधारा के पास यात्रा का यह आखिर रात्रि विश्राम होगा। इसके बाद यात्रियों का 6 किमी दूरी तय कर गुरुवार-शुक्रवार की रात से महेश्वर पहुँचने का सिलसिला प्रारंभ होगा। महेश्वर पहुँचकर देवदर्शन के उपरांत यात्रा की समाप्ति होगी। इस अवसर पर महेश्वर (माहिष्मती) नर्मदा पंचक्रोशी पदयात्रा सेवा समिति द्वारा भंडारे का आयोजन नर्मदा मार्ग स्थित रैनबसेरा के सामने किया जाएगा। -निप्र


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi