Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिकवाली दबाव से शेयर बाजारों में गिरावट

हमें फॉलो करें बिकवाली दबाव से शेयर बाजारों में गिरावट
नई दिल्ली , रविवार, 24 जनवरी 2010 (13:45 IST)
ND
वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच प्रमुख निगमित कंपनियों के निराशाजनक कार्यपरिणामों के बाद चौतरफा बिकवाली दवाब के कारण देश के प्रमुख शेयर बाजारों में बिकवाली का रुख रहा और सेंसेक्स हानि दर्शाते बंद हुए।

बंबई शेयर बाजार में समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान चार सप्ताह से जारी तेजी का रुख थम गया और चौतरफा बिकवाली रुख के कारण सूचकांक 695 अंकों की गिरावट के साथ 17,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ।

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा गुरुवार को बैंकों पर नए प्रतिरोध लगाए जाने के प्रस्ताव के बाद वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट देखी गई।

हाल के सप्ताहों में चीन के बाजार की तरफ से माँग घटने की आशंका से वैश्विक बाजारों में पहले ही सिकुड़न आई हुई है। इसके अलावा कुछ प्रमुख निगमित कंपनियों के तीसरी तिमाही के कार्य परिणामों के निराशाजनक प्रदर्शन ने बिकवाली दबाव को बढ़ा दिया। दिसंबर को समाप्त तिमाही में लार्सन एंड टुब्रो जैसी कंपनियों का शुद्ध मुनाफा लगभग 50 प्रतिशत घटकर 759 करोड़ रह गया।

किंगफिशर एयरलाइंस को भी 420 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ। भारत का विशालतम इंजीनियरिंग फर्म लार्सन एंड टुब्रो का शेयर पिछले सप्ताह लगभग 10.83 प्रतिशत गिर गया, क्योंकि कंपनी ने तीसरी तिमाही के कार्य परिणामों की घोषणा के समय अपने राजस्व वृद्धि लक्ष्य को 15 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया था।

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स पिछले सप्ताहांत के बंद भाव के मुकाबले 694.62 अंक अथवा 3.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,859.68 पर बंद हुआ। सप्ताह के दौरान सूचकांक में 17,712.60 और 16,608.09 अंक के दायरे में घट-बढ़ हुई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी पिछले सप्ताहांत के मुकाबले 216.20 अंक अथवा 4.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,036.00 पर बंद हुआ।

इस बीच नौ जनवरी को समाप्त सप्ताह में खाद्य मुद्रास्फीति नरम होकर 16.81 प्रतिशत रह गई, जिसका कारण फलों और सब्जियों की कम कीमत का रहना है। हालाँकि दलहनों और आलू की कीमत महँगी बनी हुई हैं।

सूचकांक आधारित प्रमुख शेयर रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) का शुद्ध मुनाफा दिसंबर 2009 को समाप्त तिमाही में अपने पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 15.77 प्रतिशत बढ़ने के बाद भी आरआईएल के शेयर में 5.05 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई।

बेहतर तिमाही कार्यपरिणामों के बावजूद प्रमुख तेल अन्वेषण करने वाली कंपनी ओएनजीसी के शेयर में 8.1 प्रतिशत की गिरावट आई। स्माल कैप और मिड कैप के शेयरों को भी ताजा बिकवाली का सामना करना पड़ा तथा इनके इंडेक्स में क्रमश: 309.29 अंक और 266.75 अंकों की गिरावट आई।

इसी प्रकार कलकत्ता शेयर बाजार में समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान ऊँचे स्तर पर लिवाली समर्थन के अभाव में शेयरों के भाव लुढ़कते नजर आए और सेंसेक्स लगभग 237 अंकों की गिरावट दर्शाता बंद हुआ।

कलकत्ता शेयर बाजार का 40 शेयरों पर आधारित सूचकांक तीन कारोबारी सत्र वाले सप्ताह में विगत सप्ताहांत के मुकाबले 237.32 अंकों की हानि दर्शाता बंद हुआ। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi