Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शेयर बाजारों में गिरावट का कारण ईंधन

हमें फॉलो करें शेयर बाजारों में गिरावट का कारण ईंधन
नई दिल्ली (भाषा) , रविवार, 8 जून 2008 (19:25 IST)
ईंधन मूल्यों में उम्मीद से कहीं अधिक की वृद्धि जैसे तमाम अन्य नकारात्मक कारणों से देश भर के प्रमुख शेयर बाजारों में चौतरफा बिकवाली का रुख कायम हो गया तथा सेंसेक्स गिरावट दर्शाते बंद हुए।

बंबई शेयर बाजार में ईंधन मूल्य में तेजी का असर दिखाई पड़ा जहाँ सेंसेक्स में 5.14 प्रतिशत यानी 843 अंकों की गिरावट आई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 843.39 अंकों की हानि के साथ नौ सप्ताह के निम्नतम स्तर 15 572.18 पर बंद हुआ। इससे पहले सप्ताहांत यह 16 415.57 अंक पर बंद हुआ था।

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 243.30 अंकों की गिरावट के साथ 4 627.80 पर बंद हुआ जो पिछले सप्ताहांत 4 870.10 पर बंद हुआ था। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि ईंधन मूल्य में लगभग 10 प्रतिशत की भारी वृद्धि ने निकट भविष्य में मुद्रास्फीति दर के आँकड़े के दोहरे अंक में होने की संभावना को बढ़ा दिया है।

मुद्रास्फीति दर 24 मई को समाप्त सप्ताह में बढ़कर 8.24 प्रतिशत हो गया जहाँ केन्द्रीय बैंक द्वारा मौद्रिक उपाय को सख्त बनाए जाने के भी संकेत मिल रहे हैं।

सप्ताह के दौरान विगत अक्टूबर में भागीदारी परिपत्र पर लगाए गए रोक में ढील देने की संभावना से इनकार कर दिया है। इस निर्णय के कारण इस वर्ष जनवरी से विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सतत निकासी की है।

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने चालू कैलेंडर वर्ष में अभी तक 18660 करोड़ रुपए के शेयरों की बिक्री की है। वैश्विक कारण भी नकारात्मक रहे। सप्ताह के दौरान विश्व बाजार में कच्चे तेल का भाव 128 डॉलर प्रति बैरल रहा जबकि जारी अमेरिकी मोर्गेज समस्या के कारण शेयर बाजारों पर दवाब बना रहा।

बाजार विश्लेषकों के अनुसार बाजार मंदड़ियों के दवाब में है तथा तमाम चीजें कमजोरियों को दर्शा रहे हैं। बिकवाली इतनी प्रबल थी कि सभी क्षेत्रीय इंडेक्स में 11.4 प्रतिशत तक की गिरावट आई।

रियलीटी पूँजी माल और धातु शेयरों में गिरावट को दर्शाता बीएसई रियलीटी इंडेक्स 796.36 अंक टूटकर 6 210.30 अंक बीएसई सीजी इंडेक्स। 118.00 अंक टूटकर 12 032.64 अंक तथा बीएसई मेटल इंडेक्स। 399.24 अंक टूटकर 15 515.39 अंक पर बंद हुआ।

कलकत्ता शेयर बाजार में समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान 407.64 अंकों की गिरावट आई तथा यह 7 339.42 पर बंद हुआ। पिछले सप्ताहांत यहाँ 403.96 अंकों की गिरावट आई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi