Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शेयर बाजार सीमित रेंज में

हमें फॉलो करें शेयर बाजार सीमित रेंज में

कमल शर्मा

केरल राज्‍य में मानसून का समय पर आगमन, क्रूड के घटे दाम शेयर बाजार के लिए अच्‍छे संकेत हैं लेकिन, बढ़ती महँगाई दर को रोकना सरकार के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है। हालाँकि घरेलू विकास दर (जीडीपी) का नौ फीसदी पहुँचना यह बताता है कि सरकार की प्राथमिकता में महँगाई दर की बजाय विकास दर है।

शेयर बाजार में बड़ी तेजी का इस समय कोई कारक नहीं है और यह सीमित रेंज में ऊपर नीचे होता रहेगा, जो 16300 से 17500 अंक की रहेगी। लेकिन साल के अंत तक सेंसेक्‍स 19500 से 21000 अंक की ओर बढ़ सकता है।

शेयर बाजार इस समय दिशाहीन जैसा है। दो दिन तेजी और एक दिन गिरावट की स्थिति में निवेशक यह तय नहीं कर पा रहे कि वे क्‍या करें। ऐसे में निवेशकों को बेहतर फंडामेंटल वाले सस्‍ते मिल रहे शेयरों में निवेश करना चाहिए। जिन कंपनियों के दाम 50 फीसदी घटने के अलावा कार्य नतीजे घटिया आए हों उनमें से निवेशकों को निकल जाना चाहिए। इस समय नीचे पीई वाले और अगले दो वर्ष में बेहतर प्रतिफल दे सकने वाले शेयरों में निवेश करना चाहिए।

केंद्र सरकार पर तेल कंपनियों के बढ़ते घाटे को रोकने का जोरदार दबाव है। सरकार आने वाले दिनों में पेट्रोल के दाम 3 से 5 रुपए, डीजल के 2 से 3 रुपए बढ़ा सकती है। हालाँकि इस कारक को बाजार पहले ही डिस्‍काउंट कर चुका है, फिर भी इस झटके को बाजार पचा लेगा और अपनी रफ्तार से आगे बढ़ता रहेगा।

बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज यानी बीएसई सेंसेक्‍स 2 जून से शुरु हो रहे सप्‍ताह में 16888 अंक से ऊपर बंद होने पर 17153 अंक तक जा सकता है। सेंसेक्‍स को 16033 अंक पर स्‍पोर्ट मिलेगा। जबकि नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज यानी एनएसई का निफ्टी 4988 अंक से ऊपर बंद होने पर 5088 अंक तक जा सकता है। निफ्टी को 4733 अंक पर स्‍पोर्ट मिलेगा।

तकनीकी विश्‍लेषक हितेंद्र वासुदेव का कहना है कि शेयर बाजार के दैनिक चार्ट को देखें तो पता चलता है कि सेंसेक्‍स 16667 अंक के ऊपर बंद होता है तो यह बढ़कर कम से कम 17125 अंक तक जा सकता है, लेकिन यदि इसमें पर्याप्‍त गिरावट आती है और यह 16185 अंक के नीचे बंद होता है तो यह कम से कम 15715 अंक तक जा सकता है।

अगले सप्‍ताह सेंसेक्‍स का यह तय होगा कि यह 16667 से ऊपर जाता है या फिर 16185 अंक से नीचे आता है। कुल मिलाकर सेंसेक्‍स 17736 अंक से ऊपर बंद होता है तो इसकी रेंज 17736-18300 अंक रह सकती है। साप्‍ताहिक रेसिस्टेंस 16666 अंक और 17125 अंक रहेगा। साप्‍ताहिक स्‍पोर्ट 16185 और 15715 अंक रहेगा।

इस सप्‍ताह निवेशक रैन कमोडिटीज, आइडिया सेलुलर, ऑर्किड कैमिकल्‍स, बारटोनिक्‍स, इंडिया सीमेंट, ताज जीवीके होटल्‍स, बालमेर लारी एंड कंपनी, आईएफबी एग्रो, इंजीनियर्स इंडिया, ग्‍लैक्‍सो स्मिथलाइन, एजीस लॉजिस्टिक पर ध्‍यान दे सकते हैं। मानसून ने केरल में दस्‍तक दी है इसलिए अब फर्टिलाइजर, ट्रैक्‍टर, सीमेंट शेयरों पर नजर रखें। क्रूड के दाम में आ रही नरमी की वजह से ऑयल और गैस शेयरों में नई और बड़ी खरीद न करें।

*यह लेखक की निजी राय है। किसी भी प्रकार की जोखिम की जवाबदारी वेबदुनिया की नहीं होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi