Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सीआरआर बढ़ने से शेयर बाजारों में तेजी

हमें फॉलो करें सीआरआर बढ़ने से शेयर बाजारों में तेजी
नई दिल्ली (भाषा) , रविवार, 4 मई 2008 (20:20 IST)
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में चौथाई प्रतिशत की वृद्धि करते हुए उधारी दर को स्थिर रखने के निर्णय से बाजार उत्साहित है। लिवाली गतिविधियों के समर्थन के कारण देश भर के महत्वपूर्ण शेयर बाजारों में तेजी आई।

सूत्रों के मुताबिक यद्यपि बढ़ती मुद्रास्फीति चिंता का विषय है, लेकिन विश्व की विशालतम अर्थव्यवस्था ने जिजीविषा दिखाई, जिससे कारोबारी उत्साह बढ़ गया। घरेलू स्तर पर 19 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में मुद्रास्फीति दर 42 माह के उच्चतम स्तर 7.57 प्रतिशत को छू गई है, जबकि उसके पिछले कुछ सप्ताहों में इसे नियंत्रित करने के लिए विभिन्न राजकोषीय और मौद्रिक उपाय किए गए थे।

बंबई शेयर बाजार में समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान बाजार ने मुद्रास्फीति चिंताओं को दरकिनार कर दिया तथा वैश्विक स्थिरता के रुख के बीच सेंसेक्स में करीब तीन प्रतिशत की तेजी आई।

समीक्षाधीन सप्ताह में 30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 474.14 अंक अथवा 2.77 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,600.12 पर बंद हुआ जो पिछले सप्ताहांत 17,125.98 था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 116.50 अंकों की तेजी के साथ सप्ताहांत में 5,228.20 पर बंद हुआ।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार को ब्याज दरों में चौथाई प्रतिशत की कटौती की है और ब्याज दरों में कटौती के चक्र को रोकने का भी संकेत दिया है। अमेरिकी अर्थव्यवस्था में कई महीनों की स्थिरता के बाद सकारात्मक संकेत दिखाई दे रहे हैं।

सप्ताह के दौरान आईटी शेयरों में भारी लाभ दर्ज हुआ, क्योंकि रुपए में डॉलर के मुकाबले करीब 1.3 प्रतिशत की गिरावट आई। परिणामस्वरूप बीएसई आईटी इंडेक्स 295.21 अंकों की तेजी के साथ 4,358.58 अंक पर बंद हुआ। केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों को स्थिर रखने के फैसले से रीअल इस्टेट और आटो शेयर चमक में रहे।

कोलकाता शेयर बाजार में समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान बाजार में तेजी का रुख रहा और सेंसेक्स 247.51 अंकों की तेजी दर्शाता बंद हुआ।

चालीस शेयरों पर आधारित कोलकाता शेयर सेंसेक्स 8046.04 पर मजबूत खुला और कारोबार के दौरान 8143.76 अंक को छूने के बाद अंत में 247.51 अंकों की तेजी दर्शाता 8293.55 पर बंद हुआ। पिछले सप्ताहांत यहां 154.43 अंकों की तेजी देखने को मिली थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi