Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अकबर-बीरबल के रोचक और मजेदार किस्से : कुंए का पानी

हमें फॉलो करें अकबर-बीरबल के रोचक और मजेदार किस्से : कुंए का पानी
एक बार एक आदमी ने अपना कुंआ एक किसान को बेच दिया।
अगले दिन जब किसान ने कुंए से पानी खिंचना शुरू किया तो उस व्यक्ति ने किसान से पानी लेने के लिए मना किया। वह बोला, 'मैंने तुम्हें केवल कुंआ बेचा है ना कि कुंए का पानी।'

दुखी किसान ने क्या किया...


webdunia
FILE


किसान बहुत दुखी हुआ और उसने बादशाह अकबर के दरबार में गुहार लगाई।
उसने दरबार में सबकुछ बताया और बादशाह अकबर से इंसाफ मांगा।

बीरबल कैसे निकालेगा इस समस्या का हल...


webdunia
FILE


बादशाह अकबर ने यह समस्या बीरबल को हल करने के लिए दी।
बीरबल ने उस व्यक्ति को बुलाया जिसने कुंआ किसान को बेचा था।

बीरबल ने पूछताछ में क्या कहा...


webdunia
FILE

बीरबल ने पूछा, 'तुम किसान को कुंए से पानी क्यों नहीं लेने देते? आखिर तुमने कुंआ किसान को बेचा है।'
उस व्यक्ति ने जवाब दिया, 'बीरबल, मैंने किसान को कुंआ बेचा है ना कि कुंए का पानी। किसान का पानी पर कोई अधिकार नहीं है।'

बीरबल ने कैसे सिखाया सबक कुंए के मालिक को...


webdunia
FILE

बीरबल मुस्कुराया और बोला, 'बहुत खूब, लेकिन देखो, क्योंकि तुमने कुंआ किसान को बेच दिया है, और तुम कहते हो कि पानी तुम्हारा है, तो तुम्हे अपना पानी किसान के कुंए में रखने का कोई अधिकार नहीं है।
अब या तो अपना पानी किसान के कुंए से निकाल लो या फिर किसान को किराया दो।'

वह आदमी समझ गया, कि बीरबल के सामने उसकी दाल नहीं गलने वाली और वह माफी मांग कर वहां से खिसक लिया।

(समाप्त)



हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi