Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पीलिया निवारण गंडा

हमें फॉलो करें पीलिया निवारण गंडा
- प्रातःकाल में पुनर्नवा बूटी की जड़ ले आएँ।
- उसकी धूल-मिट्टी साफ कर लें और उसके छोटे-छोटे इक्कीस टुकड़े कर लें।
- इसके पश्चात सूत के नौ धागों को मिलाकर एक धागा तैयार कर लें।

- तैयार की गई इस डोरी में बूटी के हर टुकड़े को थोड़े-थोड़े अंतर से गाँठ लगाकर गंडा तैयार करें।
- एकांत में श्री हनुमान्‌जी का स्मरण करते हुए गंडे को रोगी के गले में पहना दें।
- गंडा इस प्रकार बाँधें कि गंडे का स्पर्श शरीर से बना रहे
- ध्यान रखें कि पूरी प्रक्रिया बिना किसी की टोके संपन्न हो।
- आप पाएँगे कि पीलिया (जॉन्डिस) ठीक होता जाएगा, गंडे की लंबाई बढ़ती जाएगी।
- रोगी के पूर्ण रूप-से स्वस्थ हो जाने पर गंडा गले से उतारें व किसी हरे वृक्ष की डाल पर लटका दें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi