Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आया बैटरी से चलने वाला सूटकेस स्कूटर

हमें फॉलो करें आया बैटरी से चलने वाला सूटकेस स्कूटर
बीजिंग। चीन के एक युवक ने बैटरी से चलने वाला सूटकेस स्कूटर बनाया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मध्य चीन के रहने वाले किसान लियांगकाई ने अपने इस अनोखे स्कूटर का प्रदर्शन चांग्शा ट्रेन स्टेशन से घर तक की सवारी कर इसका प्रदर्शन किया।

PR

लियांगकाई को इसे बनाने में करीब 10 वर्ष लगे। लियांगकाई इससे पहले कार सेफ्टी सिस्टम का आविष्कार बना चुके हैं। इस आविष्कार के लिए उन्हें 1999 में अमेरिका की तरफ से पुरस्कार मिल चुका है।

अगले पन्ने पर, कैसे चलता है यह स्कूटर...


webdunia
PR
इस स्कूटर की सबसे खास बात यह है कि लगेज के बीच में ही खड़ा होकर चालक हैंडल को पकड़ सकता है और ब्रेक, गियर व लाइट्स को नियंत्रित कर सकता है। वे जब पुरस्कार लेने अमेरिका गए थे, उनका सूटकेस चोरी हो गया था तब उन्हें इस तरह के स्कूटर बनाने का आइडिया आया।

जीपीएस सिस्टम से लैस 7 किलोग्राम वजनी सूटकेस स्कूटर में दो लोग सवारी कर सकते हैं। यह स्कूटर 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यह 50-60 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। अगर यह चोरी हो जाए तो इसमें एक अलार्म भी लगा है। इसकी बैटरी को समय समय पर चार्ज करना भी जरूरी है। (एजेंसियां)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi