Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

होंडा ने पेश की सबसे सस्ती बाइक 'ड्रीम नियो'

हमें फॉलो करें होंडा ने पेश की सबसे सस्ती बाइक 'ड्रीम नियो'
गुड़गांव , गुरुवार, 18 अप्रैल 2013 (11:11 IST)
गुड़गांव। जापान की वाहन कंपनी होंडा ने भारत में अपनी नई बाइक ‘ड्रीम नियो’ पेश की जिसकी कीमत 43,150 रुपए है और यह देश में उपलब्ध बाइक्स में सबसे सस्ती है।

PR

होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) की 110 सीसी क्षमता वाला स्कूटर ‘डियो’ अभी तक कंपनी का सबसे सस्ता दोपहिया वाहन था, जिसकी कीमत 44,718 रुपए है। कंपनी के अध्यक्ष एवं सीईओ केइतो मुरामात्सु ने बताया कि भारतीय उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए ड्रीम नियो होंडा की नई एवं बेहतरीन पेशकश है।

अगले पन्ने पर जानिए, क्या है खास इस बाइक में


webdunia
PR

उन्होंने बताया कि नए उत्पादों की पेशकश और नेटवर्क विस्तार के कारण कंपनी ने 100 से 110 सीसी क्षमता वाली मोटरसाइकल खंड में 150 प्रश तक की वृद्धि का लक्ष्य रखा है। मुरामात्सु ने कहा कि हम उपभोक्ताओं की मांग पूरी करने को प्रतिबद्ध हैं। वित्त वर्ष 2013-14 के दौरान कंपनी ने बिक्री में 43 फीसद तक वृद्धि करके कुल 39.3 लाख दोपहिया बेचने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
(Photo courtesy : honda2wheelersindia.com)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi