Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अन्य औषधियाँ

हमें फॉलो करें अन्य औषधियाँ
NDND
आयुर्वेदिक दवाओं की जानकारी में हम अभी तक अनेक प्रकार की दवाएँ तथा विभिन्न रोगों की दवाएँ बता चुके हैं। इसी कड़ी के अंतर्गत हम कुछ कैप्सूल्स तथा सीरप की उपयोगी जानकारी दे रहे हैं।

लक्ष्मीविलास रस : यह अवलेह पाचन शक्ति को बढ़ाकर नया खून पैदा करता है तथा क्षय रोग, मंदाग्नि, प्रमेह में अत्यंत लाभकारी है। बल, वीर्य बढ़ाता है तथा बालक, वृद्ध सभी के लिए स्वादिष्ट उत्तम टॉनिक है।

फेमीकेयर सीरप एवं कैप्सूल : स्त्रियों के मासिक धर्म संबंधी रोग, प्रदर, पित्तदाह नाशक व शक्तिवर्द्धक।

लिवकेयर सीरप एवं कैप्सूल : जिगर के रोग, पीलिया, खून की कमी आदि पर।

दयाल जीवन : बालकों के सामान्य रोग, अपचन, उल्टी, आद्यमान (अफरा), भूख की कमी, सूखा रोग आदि को ठीक करता है। शक्ति वर्द्धक, मीठा एवं स्वादिष्ट आयुर्वेदिक टॉनिक है।

द्राक्षावलेह (केशरयुक्त) : अम्लपित्त, पुरानी कब्जियत, भूख की कमी, कमजोरी में लाभकारी। सभी उम्र वालों के लिए उत्तम स्वादिष्ट रसायन।

रक्त स्तंभक : सभी प्रकार के रक्त पित्त में लाभप्रद है एवं रक्तस्राव को रोकता है।

दयाल द्राक्षासव : इसके सेवन से भूख बढ़ती है, क्षय की खाँसी, सर्दी, दमा, श्वास आदि नष्ट होते हैं, खून में तेजी लाता है, काम की थकावट दूर करता है। बल, वीर्य, रक्त, मांस बढ़ाता है। दस्त साफ लाता है व प्रसूता स्त्रियों को शक्ति देता है। मधुर व स्वादिष्ट है तथा सब ऋतुओं में बालक, वृद्ध, स्त्री-पुरुष सभी सेवन कर सकते हैं।

च्यवनप्राश अवलेह (भस्मे व केशरयुक्त) : श्वास, खाँसी, रक्तपित्त, शुक्रक्षय, रक्तक्षय, धातु विकार, मूत्र रोग व मंदाग्नि नाशक है। बल वीर्य एवं आयुवर्द्धक, वृद्ध, स्त्री-पुरुष सब के योग्य उत्तम प्राचीनतम टॉनिक।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi