Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऑर्थराइटिस का आयुर्वेदिक समाधान

हमें फॉलो करें ऑर्थराइटिस का आयुर्वेदिक समाधान
- मधु सिंह

जाड़ों में ऑर्थराइटिस अधिक विकट हो जाती है। इसलिए जोड़ों में अधिक दर्द होने लगता है। आधुनिक विज्ञान के अनुसार ऑर्थराइटिस तीन प्रकार की होती है।
* ओस्टियो ऑर्थराइटिस, इसे बुढ़ापे की या डिजेनरेटिव ऑर्थराइटिस भी कहते हैं।
* रिह्यूमाटोइड ऑर्थराइटिस जिसमें जलन व दर्द दोनों होते हैं।
* गाऊ ऑर्थराइटिस जो कि यूरिक एसिड के असंतुलन की वजह से होती है। इसमें पैरों में ज्यादा दर्द होता है।

आयुर्वेद के अनुसार जोड़ों में दर्द इसलिए होता है, क्योंकि जोड़ों में टॉक्सिन यानी जहरीले पदार्थ जमा हो जाते हैं। ये टॉक्सिन उस समय बनते हैं जब हम वह खाने की चीजें खाते हैं जिनका आपस में तालमेल नहीं बनता। जैसे एक साथ अगर हम डेयरी उत्पाद, फ्राइड व रिफाइंड फूड, नॉन-वेज और शराब नियमित लेंगे, तो ये पाचन प्रक्रिया पर कुप्रभाव डालते हैं। नतीजतन टॉक्सिन कोलन में सड़ने लगते हैं और फिर खून के जरिए पूरे शरीर में फैल जाते हैं। अंत में ये जहरीले तत्व जोड़ों में जमा हो जाते हैं।

आयुर्वेद के सिद्धांत के अनुसार भी तीन किस्म की ऑर्थराइटिस हैं।
* वात ऑर्थराइटिस, जिसमें जोड़ सूख जाते हैं और मोबिलिटी सीमित हो जाती है।
* पित्त ऑर्थराइटिस, इसके चलते जोड़ों पर सूजन आ जाती है, दर्द होता है और जलन भी।
* कफ ऑर्थराइटिस जो कि ओवर ईटिंग और बिना तालमेल वाले खानों को खाने से होती है।
आयुर्वेद के मुताबिक ऑर्थराइटिस के उपचार में सबसे पहला कदम कोलन को डिटॉक्सिफाई करना होता है। कहने का मतलब यह कि इसे विषविहीन करना होता है। इसके लिए ये उपाय करने होते हैं-
* मोटे अनाज से बचें।
* खाने में फल, सब्जियों का ज्यूस, तुलसी चाय, हर्बल चाय और पतली मूँग की खिचड़ी या दलिया लें।

* रोजाना त्रिफला लें ताकि सिस्टम को डिटॉक्सिफाई किया जा सके।
* याद रखें, त्रिफला खालिस लैक्जेटिव ही नहीं है, यह कोलन के लिए टॉनिक भी है।
* जो लोग वात ऑर्थराइटिस से पीड़ित हैं वे हरितकी लें।
* पित्त ऑर्थराइटिस वाले अम्लकी लें।
* जबकि कफ ऑर्थराइटिस वाले बिवितकी लें।

परहेज :
* वात ऑर्थराइटिस में अनियमित खाना, ठंडा खाना, ठंडे प्राकृतिक खाने जैसे व्हाइट राइस, दही, खीरा, मूली, आईस्क्रीम और शरबत से बचें।
* इनकी जगह पकाए हुए ओट्स, होल व्हील पॉरिज और गर्म प्रवृत्ति वाले सूप मसाले खाएँ।
* जिन दालों को आसानी से हजम नहीं किया जा सकता जैसे राजमा और सफेद चना आदि इन्हें न खाएँ।
* पित्त ऑर्थराइटिस में सभी फरमेंटिड फूड, दही, शराब और वाइन, पुरानी चीज और एनिमल प्रोटीन से बचें।
* खाने की मात्रा को कम कर दें और फ्राइड व रिफाइंड फूड से बिलकुल बचें।
* इस रोग से पीड़ित लोगों को कोलन का डिटॉक्सिफिकेशन सबसे तेजी से फायदा पहुँचाता है।
* कफ ऑर्थराइटिस मोटापे की वजह से होती है, क्योंकि इससे जोड़ों में तनाव आ जाता है।
* इस रोग से पीड़ित लोगों को न सिर्फ वजन कम करना चाहिए बल्कि खाने की मात्रा भी कम कर देनी चाहिए और ज्यादा पौष्टिक खाना तो बिलकुल नहीं खाना चाहिए। शोध से मालूम हुआ है कि जड़ी-बूटियाँ जैसे शल्लाकी, अदरक, हल्दी और अश्वगंधा भी ऑर्थराइटिस के दर्द को खासा कम कर देती हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi