Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दीपा मेहता 'मिडनाइट्स चिल्ड्रन' पर फिल्म बनाएँगी

हमें फॉलो करें दीपा मेहता 'मिडनाइट्स चिल्ड्रन' पर फिल्म बनाएँगी
, शुक्रवार, 7 नवंबर 2008 (23:04 IST)
जाने-माने उपन्यासकार सलमान रश्दी की मशहूर कृति 'मिडनाइट्स चिल्ड्रन' पर कनाडा में रहने वाली भारतीय मूल की फिल्मकार दीपा मेहता फिल्म बनाने जा रही हैं। 'मिडनाइट्स चिल्ड्रन' में सलीम नाम के एक व्यक्ति की कहानी है, जिसका जन्म 15 अगस्त 1947 की रात ठीक बारह बजे हुआ है।

BBC
उसकी कहानी और आजाद भारत की कहानी एक साथ चलती है। इस उपन्यास में रश्दी ने आजाद भारत की जटिलताओं का सुंदर चित्रण किया है। इस उपन्यास में सलीम और आजाद भारत के तीस वर्षों का खाका खींचा गया है। उपन्यास 1977 में इमरजेंसी के खात्मे तक का हाल बयान करता है।

फिल्म में शबाना आजमी और नंदिता दास मुख्य भूमिकाएँ निभाएँगी, जो दीपा की फिल्म 'फायर' और 'अर्थ 1947' में काम कर चुकी हैं। फिल्म के कई अहम किरदारों के लिए अभिनेताओं का चयन होना बाकी है, जिसमें सलीम की भूमिका भी शामिल है। रश्दी और दीपा मेहता मिलकर फिल्म की पटकथा लिखेंगे। निर्माण अगले वर्ष मार्च-अप्रैल में शुरू होगा।

दोनों ने उम्मीद जताई कि यह प्रयास सफल रहेगा। रश्दी ने कहा पहले भी कई लोगों ने उनके उपन्यास पर फिल्म बनाने की पेशकश की थी, लेकिन बात आगे नहीं बढ़ सकी।

सर के खिताब से सम्मानित बुकर पुरस्कार विजेता रश्दी ने कहा मैं खुश हूँ कि मेरी दोस्त दीपा मेहता ने मिडनाइट्स चिल्ड्रन पर फिल्म बनाने का फैसला किया है।

मेरी किताब के प्रति उनकी भावना और उनकी फिल्म निर्माण की दक्षता को देखकर मैं कह सकता हूँ कि मेरा उपन्यास सबसे सही हाथों में है। मैं पटकथा पर उनके साथ काम करने के लिए बेताब हूँ।

रश्दी ने माना कि उपन्यास में लिखे हर प्रकरण को फिल्म में शामिल किया जाना जरूरी नहीं है। रंगमंच और टीवी प्रस्तुति के लिए लिखी गई स्क्रिप्ट उपलब्ध है, जिससे हमें फिल्मी पटकथा लिखने में आसानी होगी।

दीपा मेहता ने कहा कि उपन्यास के कुछ चरित्र ऐसे हैं, जो भुलाए नहीं भूलते। इनमें सलीम सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा मैं सलीम को पर्दे पर जिंदा करने और उसकी यात्रा को पेश करने के इस अवसर को लेकर बहुत उत्साहित हूँ।

एक सवाल के जवाब में दोनों ने कहा वे दूसरे कामों में भी व्यस्त हैं, इसलिए इस फिल्म के बनने में थोड़ा अधिक समय लग सकता है। फिल्म के 2010 में रिलीज होने की उम्मीद है। लीक से हटकर फिल्म बनाने में दीपा को महारत हासिल है। जानकार भी मानते हैं कि रश्दी के इस उपन्यास के साथ वे अच्छी तरह न्याय कर पाएँगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi