Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रेमियों के लिए प्रेम कीड़ा

हमें फॉलो करें प्रेमियों के लिए प्रेम कीड़ा
, सोमवार, 14 फ़रवरी 2011 (13:40 IST)
BBC
न्यूयॉर्क का एक चिड़ियाघर प्रेम में डूबे अमरीकियों के लिए एक अनूठा वैलेंटाइन डे तोहफा पेश कर रहा है।

इसके तहत प्रेम में डूबे युवक-युवती ब्रॉंक्स चिड़ियाघर में दिखाए जा रहे 58000 विशाल मैडागास्कर तिलचट्टों में से किसी एक को अपने प्रेमी का नाम दे सकते हैं। कीमत है मात्र दस डॉलर।

चिड़ियाघर ने लोगों को रिझाने के लिए नारा दिया है: 'फूल मुरझा जाते हैं, चॉकलेट पिघल जाते हैं, तिलचट्टे हमेशा-हमेशा के लिए रहते हैं।'

भूरे रंग के चमकने वाले ये तिलचट्टे तीन इंच लंबे होते हैं। नर तिलचट्टे मादाओं को रिझाने के लिए हिस्स की आवाज निकालते हैं। चिड़ियाघर के प्रवक्ता ने एपी समाचार एजेंसी को बताया कि पहले दिन ही 1000 तिलचट्टों का नामकरण हो गया है।

नेशनल ज्योग्राफिक सोसाइटी के अनुसार ये तिलचट्टे अफ्रीका के दक्षिण-पूर्वी तट पास मैडागास्कर द्वीप पर पाए जाते हैं। ये आम तिलचट्टों की तरह लोगों के घरों में नहीं रहते।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi