Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मंदी के पसरने में आ रही है तेजी

हमें फॉलो करें मंदी के पसरने में आ रही है तेजी
, गुरुवार, 13 नवंबर 2008 (22:57 IST)
जर्मनी में मंदी की आधिकारिक घोषणा के फौरन बाद यूरोपीय आर्थिक सहयोग संगठन (ओईसीडी) का कहना है कि जर्मनी जैसी दशा बाकी देशों की भी होने वाली है।

पेरिस स्थित ओईसीडी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगले वर्ष अमेरिका, यूरोप और जापान की अर्थव्यवस्थाओं में विकास की जगह संकुचन की प्रक्रिया दिखाई देगी।

BBC
संगठन का कहना है 2010 से स्थिति में सुधार के आसार कम ही हैं और कम से कम तीस प्रमुख देश मंदी की चपेट से नहीं बच पाएँगे। ओईसीडी का कहना है कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था इस वर्ष की अंतिम तिमाही में 2.8 प्रतिशत तक का संकुचन हो सकता है।

उपाय : अमेरिकी वित्त मंत्री हेनरी पॉलसन का कहना है कि वित्तीय संस्थानों को संकट से उबारने के लिए जो 700 अरब डॉलर का सहायता पैकेज दिया जा रहा है, उसका सकारात्मक असर दिखने लगा है, लेकिन उन्होंने कहा ऐसा नहीं है कि समस्या सुलझ गई है। बाजार के सामने अभी बहुत चुनौतियाँ हैं, जो कुछ समय तक बनी रहेंगी।

पॉलसन ने कहा नीति में बदलाव किया गया है और बैंकों का डूबा हुआ लोन सरकार नहीं खरीदेगी। बुरी तरह से घाटे में चल रही और बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छँटनी करने जा रही वाहन निर्माता कंपनियों को अमेरिकी सरकार कोई आर्थिक सहायता नहीं देगी।

अमेरिकी संसद के निचले सदन की स्पीकर नैंसी पैलोसी ने माँग की थी कि फोर्ड और जनरल मोटर्स जैसी कंपनियों को भी आर्थिक पैकेज मिलना चाहिए।

ब्रिटिश टेलीकॉम : दूरसंचार क्षेत्र की सबसे बड़ी ब्रितानी कंपनी ब्रिटिश टेलीकॉम (बीटी) ने 10 हजार कर्मचारियों की छँटनी की घोषणा की है।
कंपनी ने स्पष्ट किया है कि भारत में स्थित उसके कर्मचारियों की नौकरी पर फिलहाल कोई खतरा नहीं है।

बीटी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस छँटनी से प्रभावित होने वाले ज्यादातर लोग ब्रितानी हैं। देश के हिसाब से सही-सही आँकड़ा देना अभी संभव नहीं है, लेकिन इतना जरूर है कि भारत में लोगों को नहीं हटाया जा रहा है। लगभग 600 लोग भारत में बीटी की नौकरी करते हैं।

छँटनी : कसीनो चलाने वाली बड़ी कंपनी लॉस वेगास सैंड्स ने मकाऊ में कैसीनो बनाने का काम रोक दिया है, जिसकी वजह से 11 हजार लोगों की नौकरियाँ खतरे में पड़ गई हैं। कंपनी के प्रमुख स्टीफन वेवर ने बताया कसीनो बनाने के काम में लगे ज्यादातर लोग मकाऊ, हांगकांग और चीन के हैं।

कंपनी का कहना है कि बैंकों से और कर्ज मिलने में आने वाली दिक्कत की वजह से निर्माण कार्य रोकने का फैसला किया गया है। कंपनी का कहना है कि बाजार की हालत सुधरने पर काम दोबारा शुरू होगा, लेकिन उन्होंने कोई समय सीमा नहीं दी है।

बैंक ऑफ इंग्लैंड : बैंक ऑफ इंग्लैंड का कहना है कि ब्रिटेन में संभवतः मंदी की शुरुआत हो चुकी है और यह दौर अगले वर्ष भी जारी रहने की आशंका है।

बैंक ने अपनी तिमाही रिपोर्ट में कहा है कि अगस्त के बाद से हालात तेजी से खराब हुए हैं। केंद्रीय बैंक का अनुमान है कि ब्रितानी अर्थव्यवस्था में दो प्रतिशत तक का संकुचन आ सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi