Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रिश्तों से ज्यादा दोस्ती को अहमियत देने वाले बंदर

हमें फॉलो करें रिश्तों से ज्यादा दोस्ती को अहमियत देने वाले बंदर
, गुरुवार, 12 जनवरी 2012 (13:39 IST)
BBC
वैज्ञानिकों का कहना है कि बंदरों की एक विशेष प्रजाति 'मार्गदर्शन' के लिए परिवारवालों के मुकाबले दोस्तों पर ज्यादा आश्रित होती है।

इस जानकारी की खोज करने वाले पोर्ट्समाउथ यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के दल ने क्रेस्टेड मकाक्यू बंदरों की गतिविधियों को रिकॉर्ड किया और इस बात की गणना की गई कि बंदर एक दूसरे के ताकने पर कितनी जल्दी प्रतिक्रिया देते हैं।

ताक-झांक की प्रतिक्रिया देना बंदरों के मकाक्यू प्रजाती में काफी अहम माना जाता है क्योंकि इसीके माध्यम से वे खाना खोजने और खतरे के प्रति आगाह करने के लिए एक दूसरे की मदद करते हैं।

इस शोध से संबंधित जानकारियां 'एनिमल बिहेवियर' नाम की पत्रिका में छपी है।

पोर्ट्समाउथ यूनिवर्सिटी के प्रमुख शोधकर्ता जेरॉम मिशेलेट्टा ने कहा, 'हम इन आदिमनुष्यों पर शोध करके पता लगाना चाहते हैं कि हमारी सामाजिक व्यवस्था कैसे स्थापित हुई।'

उन्होंने कहा, 'हम जानना चाहते हैं कि मनुष्य झुंड में क्यों रहते है और रिश्तें क्यों बनाता है।'

'रिश्तेदारी से दोस्ती बड़ी'
मकाक्यू बंदरों के रहन सहन पर शोध कर रहे मिशेलेट्टा ने कहा कि इससे पहले हुए शोध में पता लगाया गया था कि थकान मिटाने और तंदुरुस्ती कायम रखने में दोस्ती की क्या भूमिका होती है।

उन्होंने बीबीसी नेचर को बताया, 'हालांकि दोस्ती और रिश्तेदारी बंदरों के व्यवहार को कैसे प्रभावित करते हैं इस बारे में जानकारी काफी कम है।'

मिशेलेट्टा और उनके सहयोगियों ने बंदरों के ताक-झांक से उनके व्यवहार का पता लगाने के लिए इस विषय पर शोध किया। शोध के लिए वैज्ञानिक हैंपशर के मार्वेल वाइल्डलाइफ जूलॉजिकल पार्क में गए। जांच के दौरान शोधकर्ता दो मकाक्यू बंदरों के आमने सामने बैठने का इंतजार करना पड़ा।

शोधकर्ताओं के मुताबिक क्रेस्टेड मकाक्यू बंदरों ने दोस्तों के बीच बैठकर एक दूसरे का विकास करना ज्यादा पसंद किया। दो बंदरों के बीच दोस्ती कितनी है ये जांचने के लिए वैज्ञानिकों ने ये पता लगाया कि वो एक साथ कितने देर तक रहते हैं और कितनी देर तक एक दूसरे का ख्याल रखते हैं।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi