Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्लमडॉग की सफलता से बदला शीर्षक

हमें फॉलो करें स्लमडॉग की सफलता से बदला शीर्षक
, शनिवार, 28 फ़रवरी 2009 (18:20 IST)
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कार ऑस्कर में फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर छाई रही, लेकिन जिनकी किताब पर ये फिल्म बनी है, वे इस टाटल से खुश नहीं हैं।

BBC
दरअसल, फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर विकास स्वरूप के उपन्यास 'क्यू एंड ए' पर आधारित है। विकास स्वरूप दक्षिण अफ्रीका में भारत के उपउच्चायुक्त हैं। फिल्म की सफलता के बाद उनके उपन्यास का शीर्षक भी बदलकर स्लमडॉग मिलियनेयर कर दिया गया है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा मैं इससे खुश नहीं हूँ कि किताब का टाइटिल बदलकर स्लमडॉग मिलियनेयर कर दिया गया है।

सराहना : फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर बनने से पहले ही विकास स्वरूप का उपन्यास क्यू एंड ए चर्चित हो चुका था और उसे काफी सराहना मिली थी, लेकिन अब उनके उपन्यास का शीर्षक बदलकर 'स्लमडॉग मिलियनेयर' कर दिया गया है और किताब के कवर पर फिल्म की तस्वीर भी लगा दी गई है।

विकास स्वरूप के मुताबिक जब उन्होंने इस बारे में जानना चाहा, तो उन्हें बताया गया कि किताब और िल्म बनाने के लिए जो समझौता होता है, ये उसका सामान्य हिस्सा है, क्योंकि कई लोग फिल्म देखने के बाद किताब पढ़ने की सोचते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi