Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गर्मी में ऐसा हो मेकअप

हमें फॉलो करें गर्मी में ऐसा हो मेकअप

गायत्री शर्मा

IFMIFM
गर्मियों का मौसम जहाँ आपके लिए रंग-बिरंगे परिधान पहनने का मौका लाता है वहीं इसका प्रकोप आपकी त्वचा के लिए नुकसानदेह साबित होता है। झुलसाती गर्मी में जब पसीना टपकता है तब आपका अच्छा से अच्छा मेकअप पसीने में बह जाता है।

मेकअप को त्वचा पर अधिक समय तक टिकाएँ रखने के लिए कुछ बातों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है।

* गर्मियों में वाटरप्रूफ मेकअप का ही प्रयोग करें।

* पसीना आने पर उसे पौछने के लिए ब्लॉटिंग पेपर का इस्तेमाल करें।

* फाउंडेशन की चेहरे पर पतली परत ही लगाएँ। यदि फाउंडेशन अधिक लग जाएँ तो उसे रूई की सहायता से हटाएँ।

* आप चाहें तो इस मौसम में फाउंडेशन के स्थान पर टिंटेड मॉश्चराइजर का प्रयोग करें।

* गर्मी में पूरे चेहरे का मेकअप से रंगने के बजाय यदि आप केवल वाटरप्रूफ मस्कारा और थोड़ा सा आई लाइनर भी लगाती है तो ये आपको एक अलग लुक देगा।

* ऐसे मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करें, जिसका एसपीएफ 15 से अधिक हो।

* मेकअप और ड्रेस दोनों का मैच होना बहुत जरूरी है। यदि आपकी ड्रेस कूल है तो मेकअप भी कूल ही होना चाहिए।

* गर्मी में होंठों की नमी को बरकरार रखने के लिए लिप बाम लगाएँ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi