Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बारि‍श और मेकअप में बदलाव

हमें फॉलो करें बारि‍श और मेकअप में बदलाव
ND
ND
तेज बारिश में भीगना अच्छा तो लगता है, लेकिन यदि मेकअप किया हो तो इन्हीं बूँदों से बचने की कोशिश शुरू हो जाती है। बारिश के मौसम में आप किसी पार्टी के लिए तैयार होकर निकली हों और मेकअप धुल जाए तो सँवरे रूप के साथ उत्साह भी धुल जाता है। ऐसे हालात से बचने के लिए आपको मेकअप में बदलाव लाना चाहि‍ए। आइए जानें-

ब्लश -ऑन : पावडर ब्लशर इस्तेमाल करें। ब्रश से ही इसे लगाएँ। इससे चेहरे पर चमक आती है और चेहरा खिला-खिला लगता है।

लाइनर और मस्कारा : इन दोनों ही के लिए वॉटरप्रूफ पेंसिल इस्तेमाल करें। इससे पसीने या बारिश में फैलने का डर नहीं रहेगा। यदि आँखें बड़ी हैं तो लाइनर पतला और आँखें छोटी हैं, तो लाइनर मोटा लगाएँ। जितनी घनी पलकें हों मस्कारे की परत उतनी पतली लगाएँ।

आई-शेडो : लिक्विड इस्तेमाल न करें, क्योंकि यह जल्दी खराब हो जाता है। पावडर शेडो इस्तेमाल करना सबसे अच्छा है। लाइट शेड अथवा फिर तीन या चार शेड मिलाकर लगाएँ। पतला कोट लगाएँ तो यह ज्यादा देर तक टिका रहेगा।

लिपिस्टिक : पहले आउट लाइन बनाएँ, पर अंदर लिपिस्टिक ब्रश से ही लगाएँ। मैट लुक के लिए चाहें तो पेंसिल से ही पूरे होठों में इसे भर दें।

बिंदी : इस मौसम में स्टिकर बिंदी सबसे अच्छा उपाय है। इसे लगाने से फैलने का डर भी नहीं रहेगा और कुंदन या नग वाली बिंदिया भी अच्छी लगती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi