Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बालों के लिए फायदेमंद आँवले का तेल

ऐसे बनाएँ आँवले का तेल

हमें फॉलो करें बालों के लिए फायदेमंद आँवले का तेल
NDND
आँवला हेयर आयल तैयार करने की विधिः

* शुद्ध आँवला १ किलो, नारियल का तेल पाँच किग्रा., गुडहल के फूल की पंखुड़ियाँ २०० ग्राम मेहँदी के पत्ते १०० ग्राम।

* सबसे पहले आँवला को काटकर छाया में सुखा लें। फिर आँवले को नारियल के तेल में चालीस दिन तक भिगोकर रख दें।

* ४० दिन बाद इसमें गुडहल के फूल के पत्ते और मेहँदी के पत्तों को पीसकर मिला दें।

* इस मिश्रण को धीमी आँच पर अच्छा पकाएँ। जब आँवले के टुकड़े पूरी तरह काले होकर पावडर की शक्ल में बदल जाए तो आँच को बंद कर दें।

* इस तेल को अच्छी तरह ठंडा करके छानकर शीशे के बोतल में भर लें।

* आप चाहे तो किसी भी खुशबु वाले तेल की १०-५० बूँद इसमें मिला सकते हैं।

* इस तेल के लगातार इस्तेमाल से बाल घने काले मुलायम और मजबूत होते हैं। बाल झड़ने की शिकायत कम हो जाती है। सफेद बाल भी काले होने शुरू हो जाते हैं। बालों की खुश्की दूर होती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi