Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गुरु नानक देव और नवाब

हमें फॉलो करें गुरु नानक देव और नवाब
- सतमीत कौर
 
एक बार श्री गुरु नानक देव जी के पास एक नवाब और काजी आए। उन्होंने आकर गुरुजी से कहा- आप कहते है ना! ना कोई हिन्दु और ना मुसलमान...! सब कुदरत के बन्दे हैं। अगर आप यही मानते है कि ईश्वर एक ही है तो आज आप हमारे साथ चल कर नमाज़ पढि़ए।

गुरुजी ने कहा- ठीक है, मैं आपके साथ चलता हूँ। नमाज़ का समय हुआ तो सभी लोग नमाज़ पढ़ने लगे। नमाज़ खत्म होने पर काज़ी और नवाब गुरुजी के पास आए और कहने लगे हम आपसे बहुत नाराज हैं क्योंकि हम जानते है कि आपने हमारे साथ नमाज नहीं पढ़ी।

गुरुजी उनकी बात को धीरज से सुनते रहे और फिर उन्होंने कहा- 'काजी साहब, मैं नमाज़ किसके साथ पढ़ता!आप तो यहाँ थे ही नहीं?'काजी गुस्से में कहने लगे- 'क्या बात करते हैं? मैं यही पर आपके सामने नमाज़ पढ़ रहा था।'

गुरुजी ने उत्तर दिया-'यहाँ तो सिर्फ आपका शरीर था, पर आपका मन तो अपने घर में था। फिर भला मैं आपके साथ नमाज़ कैसे पढ़ता?'

काजी ने कहा चलिए ठीक है 'मैं मानता हूँ कि मेरा ध्यान यहाँ नहीं बल्कि अपने घर में था, पर नवाब साहब तो यहाँ थे आप इनके साथ नमाज़ पढ़ लेते?'गुरु साहिब जी ने कहा- 'नवाब साहब भी यहाँ कहाँ थे, वो तो हिन्दुस्तान के भी बाहर जाकर काबुल में घोड़े खरीद रहे थे। मेरा मतलब है कि नमाज़ के समय उनका ध्यान काबुल के घोड़ो में था।'

काजी और नवाब अपनी बात पर शर्मिंदा हुए तब गुरुजी ने उनको समझाया कि केवल शरीर से पूजा या नमाज़ पढ़ने से सही रूप से आराधना नहीं होती। असली आराधना तो तब होती है जब आप पूरे मन से, एकाग्र होकर ईश्वर की आराधना करें। चाहे वो किसी के भी आगे करें। इसलिए हमेशा पहले अपने मन को प्रभु के चरनो में जोड़ना चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi