Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भाजपा अधिवेशन की शानदार रौनक

हमें फॉलो करें भाजपा अधिवेशन की शानदार रौनक
ND
गाँव में तब्दील हो चुकी ओमेक्स सिटी शानदार रौनक में नहाई हुई है। 17 फरवरी से शुरू होने वाले अधिवेशन की सभी तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं और भाजपा के तमाम बड़े नेता इंदौर पहुँचना प्रारंभ हो गए हैं।

लालकृष्ण आडवाणी बुधवार इंदौर पहुँचेंगे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, बिहार के मंत्री रामचन्द्र साहनी, पंजाब के मंत्री लक्ष्मीकांत चावला सहित अन्य मंत्री व पदाधिकारी आज शाम तक इंदौर पहुँच रहे हैं।

गडकरी के लिए मूँग का हलवा : मंगलवार शाम से ओमेक्स सिटी में भोजन बनना शुरू हो जाएगा। गडकरी सहित अन्य पदाधिकारी शाम को ओमेक्स सिटी में रहेंगे। आलू छोले, चवले की सब्जी, दही पकौड़ी, दाल-चावल के अलावा मीठे में मूँग का हलवा शाम को बनाया जाएगा। मल्हारगंज के सोहन महाराज 200 कारीगरों के साथ रसोई तैयार करेंगे। भोजन 20 भट्टियों में तैयार किया जाएगा।

नाले को बना दिया झील : ओमेक्स सिटी के बीच में आने वाले नाले को सुंदर छोटी झील का रूप दिया गया है। नाले के एक हिस्से में 20 टैंकर पानी डालकर फव्वारे लगाए गए हैं। इसके अलावा वहाँ विद्युत सज्जा भी की गई है।

एडीजी ने किया दौरा : अधिवेशन स्थल का दौरा सोमवार को एडीजी इंटेलीजेंस ऋषि कुमार शुक्ला ने किया। उन्होंने कलेक्टर राकेश श्रीवास्तव, आईजी संजय राणा, एसएसपी श्रीनिवासराव के साथ मीडिया सेंटर, सभागृह, प्रदर्शनी स्थल सहित अन्य हिस्सों का निरीक्षण किया। सुरक्षा के लिए अधिवेशन स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

राज्यवार मिलेंगे परिचय पत्र : पंजीयन व्यवस्था प्रभारी गोपीकृष्ण नेमा ने बताया कि अधिवेशन के लिए करीब 5 हजार सदस्यों के पंजीयन होंगे। अधिवेशन स्थल पर सेवाएँ देने वालों का भी पंजीयन किया जाएगा। यह व्यवस्था ऑनलाइन रखी गई है। अधिवेशन स्थल पर 50 कम्प्यूटरों के माध्यम से विभिन्न राज्यों के अलग-अलग पहचान पत्र प्रिंट होंगे। अलग-अलग राज्यों के लिए बनाए गए काउंटरों से इनका वितरण होगा।

सभा के लिए बैठक : सह संगठन मंत्री भगवतशरण माथुर के मुख्यातिथ्य में 19 फरवरी को दशहरा मैदान पर होने वाली सभा के लिए जिला इकाई की बैठक ली गई। इसमें सभी कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक लोगों को सभास्थल पर लाने के निर्देश दिए गए।

कैमरे भी लगाए : अधिवेशन स्थल पर नजर रखने के लिए 40 से अधिक कैमरे भी लगाए गए हैं, जिनमें हर गतिविधि की रिकॉर्डिंग होती रहेगी। इसके अलावा वॉच टावरों के माध्यम से भी निगरानी की जाएगी।

आने लगे मेहमान : भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए देशभर से भाजपा नेता पहुँचने लगे हैं। 17 से 19 फरवरी तक चलने वाले इस आयोजन के लिए उड़ीसा और तमिलनाडु के कुछ प्रतिनिधियों ने सोमवार को भोपाल में अपनी आमद दी। पार्टी ने भोपाल के अलावा खंडवा, इटारसी और बीना स्टेशनों पर मेहमानों की खातिरदारी के विशेष इंतजाम किए हैं। (नईदुनिया)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi