Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अक्षय कुमार की कॉमेडी से ऊबने लगे हैं दर्शक!

हमें फॉलो करें अक्षय कुमार की कॉमेडी से ऊबने लगे हैं दर्शक!
PR
निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित ‘चाँदनी चौक टू चाइना’ बुरी तरह फ्लॉप हुई और बॉलीवुड में इस फिल्म और उसके नायक अक्षय कुमार को लेकर चर्चाएँ चल पड़ीं। ज्यादातर लोगों का मानना है कि अक्षय को अब कॉमेडी फिल्मों में अभिनय बंद कर देना चाहिए।

अक्षय कुमार के साथ काम कर चुके एक निर्देशक कहते हैं ‘अभिनय के साथ-साथ अब अक्षय स्क्रिप्ट लिखने और फिल्म की शूटिंग में भी गहरी रुचि लेने लगे हैं। उन्होंने मुझे भी कई सुझाव दिए, जिनमें से कुछ अच्छे थे लेकिन कई बार वे कुछ ज्यादा ही दखल देने लगते हैं। एक बार मैं फिल्म का प्रस्ताव लेकर उनके पास गया तो उन्होंने फिल्म का एक हिस्सा फिर से लिखने को कहा। ‘चाँदनी चौक टू चाइना’ को देखकर भी ऐसा लगता है कि इसके कई दृश्य फिर से लिखे गए हैं और नतीजा सबके सामने है।‘

‘कमबख्त इश्क’ अक्षय की प्रदर्शित होने वाली आगामी फिल्म है, जिसमें हास्य कम मात्रा में है। ‘मेरी फिल्म में रोमांस, हास्य और अंतरराष्ट्रीय स्तर का एक्शन है।‘ निर्माता साजिद नाडियाडवाला कहते हैं। ‘एक फिल्म नहीं चली तो क्या हो गया। फिल्म के नहीं चलने के कई और कारण भी हैं। सिर्फ अक्षय को दोष देना गलत होगा। मुझे समझ में नहीं आता कि उनके बारे में इतनी नकारात्मक बातें क्यों हो रही हैं? क्या किसी सुपरस्टार की फिल्म पहली बार फ्लॉप हुई है?’

साजिद ने उन अफवाहों का भी खंडन किया, जिनमें बताया गया था कि ‘कमबख्त इश्क’ में से उन्होंने कुछ हास्य दृश्य कम कर दिए हैं। ‘मैं ऐसा क्यों करूँगा? फिल्म में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।‘

‘कमबख्त इश्क’ में अक्षय की जोड़ी करीना कपूर के साथ है, जिनके साथ वे सुनील दर्शन की ‘तलाश’, धर्मेश दर्शन की ‘बेवफा और यशराज फिल्म्स की ‘टशन’ में काम कर चुके हैं। ये तीनों फिल्में असफल हुई हैं।

अक्षय और ऐश्वर्या को लेकर विपुल शाह मार्च में फिल्म शुरू कर रहे हैं। यह भी हास्य फिल्म नहीं है। विपुल अपने हीरो का बचाव करते हुए कहते हैं ‘चाँदनी चौक टू चाइना के असफल होने से यह अनुमान नहीं लगाया जाना चाहिए कि दर्शक अक्षय को कॉमेडी करते हुए नहीं देखना चाहते हैं। लोग अक्षय पर वार करने का अवसर ढूँढ रहे थे और उन्हें यह अवसर मिल गया।‘

ये माना जा रहा है कि प्रियदर्शन की फिल्म ‘दे दना दन’ को छोड़ अक्षय की अन्य फिल्मों में कॉमेडी वाले हिस्से को कम किया जा रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi