Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मन्ना डे के लोकप्रिय गीत

हमें फॉलो करें मन्ना डे के लोकप्रिय गीत
कस्मे वादे प्यार वफा सब (उपकार)
लागा चुनरी में दाग (दिल ही तो है)
जिंदगी कैसी है पहेली हाय (आनंद)
प्यार हुआ इकरार हुआ (श्री 420)
ऐ मेरी जोहरां जबी (वक्त)
ऐ मेरे प्यारे वतन (काबुली वाला)
पूछो न कैसे मैंने रैन बिताई (मेरी सूरत तेरी आँखें)
इक चतुर नार करके सिंगार (पड़ोसन)
तू प्यार का सागर है (सीमा)
कौन आया मेरे मन के द्वारे (देख कबीरा रोया)
सुर ना सजे क्या गाऊँ मैं (बसंत बहार)
ऐ मालिक तेरे बंदे हम (दो आँखें बारह हाथ)
ऐ भाई जरा देख के चलो (मेरा नाम जोकर)
नदिया चले चले रे धारा (सफर)
झूमता मौसम मस्त महीना (उजाला)
मैं तेरे प्यार में क्या-क्या न बना दिलवर (जिद्दी)
तुझे सूरज कहूँ या चंदा (एक फूल दो माली)
तू छूपी है कहाँ मैं तड़पता यहाँ (नवरंग)
फिर तुम्हारी याद आई ऐ सनम (रुस्तमे सोहराब)
मेरी भैंस को डंडा क्यों मारा (पगला कहीं का)
एक चतुर नार करके सिंगार (पड़ोसन)
दो दीवाने दिल के चले हैं देखो मिल के (जौहर मेहमूद इन गोआ)
जोड़ी हमारी जमेगी कैसे जानी (औलाद)
जहाँ मैं जाती हूँ वहीं चले आते हो (चोरी-चोरी)
आजा सनम मधुर चाँदनी में हम (चोरी चोरी)
आन मिल आन मिलो श्याम साँवरे (देवदास)
ठहर जरा ओ जाने वाले बाबू मिस्टर गोरे काले (बूट पॉलिश)
मुड़-मुड़ के ना देख (श्री 420)
लप झपक तू आ रे बदरवा (बूट पॉलिश)
चुनरिया कटती जाए रे उमरिया घटती जाए रे (मदर इंडिया)
यह इश्क इश्क है इश्क (बरसात की रात)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi