Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इस शुक्रवार आठ फिल्में

हमें फॉलो करें इस शुक्रवार आठ फिल्में
ऑल्वेज कभी कभी, भेजा फ्राय 2, बिन बुलाए बाराती, भिंडी बाजार, साइकिल किक, छुटंकी, द ग्रीन चिक और ‍द मर्जी, ये नाम उन आठ फिल्मों के हैं जो इस शुक्रवार 17 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होंगी।

हर तरह की फिल्में हैं। कुछ बहुत ही अल्प बजट में बनी हैं। फिर भी ऑल्वेज कभी कभी, भेजा फ्राय 2, भिंडी बाजार और बिन बुलाए बाराती पर निगाहें होंगी। ऑल्वेज कभी कभी के निर्माता हैं शाहरुख खान, लेकिन पता नहीं वे फिल्म के प्रमोशन में क्यों कंजूसी बरत रहे हैं।

भेजा फ्राय 2 अच्छी ओपनिंग ले सकती हैं क्योंकि पिछला भाग सफल रहा था। खासतौर पर मल्टीप्लेक्स की जनता को यह फिल्म भा सकती है। भिंडी बाजार का प्रचार लंबे समय से चल रहा है और ट्रेलर देख फिल्म से आशा बँधती है। बिन बुलाए बाराती में हास्य के साथ अन्य मसाले हैं।

साइकिल किक सुभाष घई के बैनर की है जबकि छुटंकी एक एनिमेशन फिल्म है। इतनी सारी फिल्में एक ही दिन रिलीज होना अच्छी बात नहीं है क्योंकि व्यवसाय बँट जाता है। साथ ही रेडी का भी इस समय जोर है। उम्मीद की जानी चाहिए कि इन आठ फिल्मों में से कुछ देखने लायक होंगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi