Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

असिन के निराले शौक

हमें फॉलो करें असिन के निराले शौक
IFM
असिन को खेल बेहद पसंद हैं और हमेशा वे खेल में हिस्सा लेने की कोशिश करती हैं। खासतौर पर असिन को एडवेंचरस गेम अच्छे लगते हैं।

पिछले दिनों वे एक अवॉर्ड समारोह में भाग लेने मकाऊ गई थीं। वहाँ उन्हें बंजी जंपिंग के बारे में पता चला। बस फिर क्या था, उन्होंने तुरंत फैसला लिया कि वे भी बंजी जंपिंग करेंगी लेकिन उनकी यह ख्वाहिश पूरी नहीं हो सकी।

असिन के पैर में चोट लगी हुई थी और बंजी जंपिंग में बेल्ट को पैर पर बाँधा जाता है। असिन यदि बेल्ट बाँधतीं तो उनके लिए यह खतरनाक साबित हो सकता था, इसलिए उन्होंने बंजी जंपिंग और कभी करने का फैसला लिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi