Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नर्मदा की राह में रुकावट बने गोविंदा!

हमें फॉलो करें नर्मदा की राह में रुकावट बने गोविंदा!
IFM
गोविंदा की बेटी नर्मदा फिल्मों में अपना करियर आरंभ करने के‍ लिए बेताब हैं, लेकिन पापा गोविंदा को कुछ सूझ नहीं रहा है। पहले गोविंदा चाहते थे कि नर्मदा अपना करियर संजय लीला भंसाली जैसे बॉलीवुड के टॉप निर्देशक के साथ शुरू करें।

गोविंदा का विचार बाद में बदल गया। उन्होंने अपने बैनर तले नर्मदा को लांच करने का फैसला किया ताकि उनकी पहली फिल्म में वे कोई कसर बाकी नहीं रख सकें। समय बीतता गया, लेकिन नर्मदा की पहली फिल्म की शुरुआत नहीं हो सकी। न वे कहानी ढूँढ पाए, न निर्देशक और न ही हीरो को।

गोविंदा कितने बड़े अंधविश्वासी हैं, ये बात सभी जानते हैं। उनके अंधविश्वास को लेकर कई किस्से बॉलीवुड में चटखारे लेकर सुनाए जाते हैं। किसी ने उनके कान पर बात डाल दी कि जब-जब उन्होंने फिल्म का निर्माण किया है, तब-तब बॉक्स ऑफिस पर उस फिल्म ने नाकामयाबी के नए रेकॉर्ड बनाए हैं।

गोविंदा घबरा गए। सवाल उनकी बेटी के करियर का है। उन्होंने नर्मदा को लेकर फिल्म बनाने का इरादा त्याग दिया और अब इंतजार कर रहे हैं कि कोई बाहरी निर्माता-निर्देशक नर्मदा को लेकर फिल्म बनाए। नर्मदा का मन बहलाने के लिए उन्होंने एक्टिंग सीखने के बहाने उसे विदेश भेज दिया।

गोविंदा को सोचना चाहिए कि वे नर्मदा का भला करने के बजाय कहीं उनके करियर के साथ खिलवाड़ तो नहीं कर रहे हैं। संजय कपूर के किस्से का वे उदाहरण ले सकते हैं। ‘प्रेम’ बनाने और प्रदर्शित करने में उनके भाई बोनी कपूर ने इतना समय लिया कि युवा संजय अधेड़ हो गए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi