Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाओली दाम ने ली सनी देओल से प्रेरणा

हमें फॉलो करें पाओली दाम ने ली सनी देओल से प्रेरणा

फिल्म ‘अंकुर अरोरा मर्डर केस’ में वकील का किरदार निभाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री पाओली दाम ने कहा है कि उन्होंने अपने रोल के लिए सनी देओल से प्रेरणा ली है। पाओली ने कहा कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सनी देओल ने फिल्म ‘दामिनी’ में वकील का दमदार रोल किया है। 1993 में बनी इस फिल्म में सनी के रोल को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था।

पाओली ने कहा कि उनकी बॉडी लैंग्वेज, व्यवहार और कोर्ट रूम में डायलॉग डिलीवरी बड़ी आकर्षक थी। इस सब को मैंने बेहद नजदीक से देखा और प्रेरणा ली। उन्होंने कहा कि इसी तरह का शानदार रोल परेश रावल ने ‘ओह माय गॉड’ में किया है।

विक्रम भट्ट द्वारा निर्मित अंकुर अरोरा मर्डर केस, चिकित्सकीय लापरवाही पर आधारिक एक रियलिस्टिक कहानी है। फिल्म में एक प्रख्यात सर्जन के.के मेनन द्वारा ऑपरेशन के दौरान की गई लापरवाही के कारण हत्या के प्रयास के आरोप में कोर्ट केस चलता है। पाओली ने बताया की अपने किरदार में आने के लिए उन्होंने कोर्ट रूम का दौरा करने के साथ ही चिकित्सा क्षेत्र की बारीकियों को भी समझा।

पाओली ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र की खामियों को उजागर करती यह फिल्म सच्चे मुद्दे पर आधारित है जिसे हम सब सहते आए हैं। 14 जून को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में केके मेनन, टिस्का चोपड़ा, पाओली दाम और अर्जुन माथुर मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi