Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विवाद खत्म, नई फिल्में देखने को मिलेंगी

हमें फॉलो करें विवाद खत्म, नई फिल्में देखने को मिलेंगी
पिछले दो महीनों से फिल्म निर्माताओं और मल्टीप्लेक्स मालिकों के बीच राजस्व बँटवारे को लेकर चले आ रहे विवाद का दोनों पक्षों के बीच आपसी समझ कायम हो जाने के बाद अंत हो गया।

गौरतलब है कि निर्माताओं और वितरकों ने यूनाइटेड प्रोडयूसर्स एण्ड डिस्ट्रिब्यूटर्स फोरम के बैनर तले एक अप्रैल से नई फिल्मों की रिलीज पर रोक लगा रखी थी। इस फोरम के समन्वयक फिल्म निर्माता मुकेश भट्ट ने बताया कि इससे जुड़े सभी मसलों को सुलझा लिया गया है।

भट्ट ने कहा कि टिकट बिक्री से मिलने वाले राजस्व को निर्माता और मल्टीप्लेक्स मालिक आपस में बराबर बाँटेंगे। निर्माताओं-निर्देशकों को यह अधिकार होगा कि वे सामग्री के हिसाब से फिल्म का चयन और रिलीज करें।

उन्होंने बताया कि अब सभी फिल्में 12 जून से रिलीज होंगी। इस दो महीने के टकराव से निर्माताओं, वितरकों और मल्टीप्लेक्सों को दो सौ करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

उल्लेखनीय है कि साजिद नडियाडवाला की कम्बख्त इश्क, यश चोपड़ा की न्यूयॉर्क, वासु भगनानी की कल किसने देखा और सुभाष घई की पेइंग गेस्ट सहित कई फिल्मों के रिलीज में इस हड़ताल से देरी हुई।

(भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi