Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सलमान-शाहरूख में सुलह मेरी जिम्मेदारी नहीं : कैटरीना

हमें फॉलो करें सलमान-शाहरूख में सुलह मेरी जिम्मेदारी नहीं : कैटरीना
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ इस वक्त दो अलग-अलग फिल्मों में शाहरूख और सलमान खान के साथ काम कर रही हैं मगर उनका कहना है कि दोनों खान में सुलह कराना उनकी जिम्मेदारी नहीं है। कुछ वर्ष पहले कैटरीना की बर्थडे पार्टी में शाहरुख-सलमान में विवाद हो गया था।

WD
शाहरूख और सलमान दोनों के साथ कैटरीना यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्मों में काम कर रही हैं। वह सलमान के साथ एक रोमांटिक थ्रिलर ‘एक था टाइगर’ कर रही हैं जिसके निर्देशन कबीर खान हैं। यह 1 जून 2012 में रिलीज होगी। शाहरूख के साथ वे यश चोपड़ा के निर्देशन में बनने वाली एक अनाम फिल्म करने वाली हैं।

कैटरीना ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘ मेरी दो अलग-अलग फिल्मों में ये अभिनेता मेरे सह-कलाकार हैं और अंतत: काम खत्म होने के बाद सभी अपने घरों को लौट जाते हैं। उनकी दुश्मनी का मुझ पर कोई असर नहीं पड़ता है। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं दो वरिष्ठ और फिल्म उद्योग के सम्मानित लोगों के साथ काम कर रही हूं।‘

वे आगे कहती हैं ‘मुझे लगता है कि वे अपने आपसी संबंध के बारे में खुद समझ सकते हैं।’’ उनसे पूछने पर कि क्या वह दोनों के बीच सुलह करवाने में कोई भूमिका निभाएंगी? उन्होंने कहा, ‘‘इसमें मेरे लिए कोई जगह नहीं है। मुझे नहीं लगता कि यह मेरी जिम्मेदारी है।’’(भाषा)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi