Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कहीं है मेरा प्यार की कहानी

हमें फॉलो करें कहीं है मेरा प्यार की कहानी
बैनर : मोहिनी आर्ट्स इंटरनेशनल
निर्माता : महेश वैजनाथ दोईजोडे, संतोष वैजनाथ दोईजोडे, बालासाहेब वैजनाथ दोईजोडे
निर्देशक : महेश वैजनाथ दोईजोडे
संगीत : रवीन्द्र जैन
कलाकार : अभिषेक सेठिया, सोनिया मान, संजय कपूर, जैकी श्रॉफ, गजेन्द्र चौहना, किशोरी शहाणे विज
रिलीज डेट : 1 मई 2014

हर युवा दिल की धड़कन का एहसास है 'कहीं है मेरा प्यार।'

यह स्वाभाविक है कि इस दुनिया में हर युवा अपने सच्चे प्रेम की तलाश में है, जिसे कुदरत एक दिन मिला ही देती है। जिस तरह आदम और हव्वा (ईव) ने मना करने पर भी अजगर के उकसाने पर ज्ञान खा फल खाया था, इसलिए उन्हें स्वर्ग से बाहर कर दिया गया। वे अनेक सालों तक एक-दूसरे को ढूंढ रहे थे, कुदरत की दया से वो एक दिन मिले।

PR


इस कहानी में करण जो एक पेंटर है, उसे एक लड़की का धुंधला चेहरा दिखाई दे रहा है। बहुत कोशिशों के बाद करण वह चेहरा कैनवास पर उतार पाता है। अब करण को जैसे लगता है कि उस पेंटिंग में बनी लड़की उसके जीवन में उसका प्यार बन कर आई है। उसे यकीन है कि वो तस्वीर वाली लड़की हकीकत में कहीं न कहीं जरूर होगी, इसलिए वह हर तस्वीर के नीचे लिखता है... 'कहीं है मेरा प्यार'।

एक दिन गोवा में एक बिज़नेस टायकून राहुल कपूर, उन तस्वीरों की सबसे ऊंची बोली लगा कर सारी तस्वीरें खरीद लेता है, जिससे करण को लगता है कि शायद वह इंसान उस तस्वीर में बनी लड़की को जानता होगा। यह आस लिए वह राहुल कपूर से मिलता है, मगर करण की इस तस्वीर वाली प्रेम कहानी का मजाक उड़ा कर राहुल उसे वापस जाने की नसीहत देता है।

करण के प्यार की दीवानगी बढ़ती जाती है और वह उस तस्वीर में बनी लड़की की तलाश जारी रखता है, जिसमें अनेक मोड़ आते हैं।

क्या तस्वीरों में बनी वह लड़की करण की सिर्फ एक कल्पना है या वह हकीकत में भी उसे मिलती है? राहुल कपूर का इन तस्वीरों से क्या संबंध है? क्या इस कहानी का आदम अपनी हव्वा को मिल पाता है? क्या वही है उसका प्यार?

इन सवालों के जवाब जानने के लिए देखिए 'कहीं है मेरा प्यार'।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi