Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गैंग ऑफ घोस्ट्स की कहानी

हमें फॉलो करें गैंग ऑफ घोस्ट्स की कहानी
बैनर : वीनस रेकॉर्ड्स एण्ड टेप्स, द सतीश कौशिक एंटरटेनमेंट
निर्माता : रतन जैन, गणेश जैन, सतीश कौशिक
निर्देशक : सतीश कौशिक
संगीत : धरम संदीप
कलाकार : शरमन जोशी, माही गिल, अनुपम खेर, मीरा चोपड़ा, सौरभ शुक्ला, चंकी पांडे, यशपाल शर्मा, असरानी, जैकी श्रॉफ, राजपाल यादव, राजेश खट्टर, पाओली दाम
रिलीज डेट : 21 मार्च 2014

दक्षिण मुंबई की मिलें और पुरानी इमारतें अब कम होती जा रही हैं। उनकी जगह पर नए मॉल्स बनते जा रहे हैं। बेचारे भूतों को रहने के लिए सुनसान हवेलियां नहीं मिलती। जिन इमारतों को लेकर विवाद चल रहा है वहीं बची हुई हैं और उन्हीं पर भूतों ने डेरा डाल रखा है। कई भूत बेघर हो गए हैं। नेता, मीडिया, बुद्धिजीवी कोई भी उन पर ध्यान नहीं दे रहा है क्योंकि भूतों को वोट देने का अधिकार नहीं है।

रॉयल मेन्शन बरसों पुरानी इमारत है। फिल्मों को शूटिंग के लिए यह किराये से दी जाती है ताकि खर्चा निकलता रहे। एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हीरोइन बेहोश हो जाती है क्योंकि उसे आइने में भूत नजर आता है।

उस हवेली के बारे में कई तरह की बातें होती रहती हैं, जैसे उस हवेली में भूतों का अड्डा है। लेकिन कहानी में सिर्फ यही ट्वीस्ट ही नहीं है। इसमें गाना है, डांस है, रोमांस है, एक्शन है और हां, आइटम नंबर भी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi