Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रागिनी एमएमएस 2 की कहानी

हमें फॉलो करें रागिनी एमएमएस 2 की कहानी
बैनर : एएलटी एंटरटेनमेंट, बालाजी मोशन पिक्चर्स
निर्माता : एकता कपूर, शोभा कपूर
निर्देशक : भूषण पटेल
संगीत : यो यो हनी सिंह, मीत ब्रदर्स अंजान, चिरंतन भट्ट
कलाकार : सनी लियोन, प्रवीण डबास, संध्या मृदुल, दिव्या दत्ता, साहिल प्रेम, करण मेहरा
रिलीज डेट : 21 मार्च 2014

रागिनी एमएमएस 2 वर्ष 2011 में रिलीज हुई रागिनी एमएमएस का सीक्वल है। दूसरे भाग की कहानी वही से शुरू होती है जहां पहला भाग खत्म हुआ था।


पहले भाग में बताया गया था कि रागिनी और उदय एक सुनसान जगह स्थित घर में डर्टी वीकेंड के लिए जाते हैं।


उदय की योजना रागिनी को बिना बताए एक एमएमएस बनाने की है। उस घर में दोनों के साथ बेहद डरावनी घटनाएं घटती हैं।


उदय गायब हो जाता है और रागिनी को मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया जाता है।


रागिनी एमएमएस 2 में बताया गया है कि रागिनी का एमएमएस वायरल हो जाता है और एक फिल्ममेकर इस पर अपनी फिल्म बनाना चाहता है।

बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस को वह रागिनी के रोल के लिए साइन करता है। यह रोल सनी लियोन ने निभाया है।


फिल्ममेकर अपनी हीरोइन और यूनिट के साथ उसी घर में शूटिंग करना चाहता है जहां पर एमएमएस स्केंडल हुआ था।


यूनिट के लोगों को वहां पहुंच कर पता चलता है कि उन्होंने इस सुनसान घर में आकर गलती की है।


उनके साथ और भी खतरनाक और भयावह घटनाएं घटती हैं...


क्या होगा इस यूनिट का? कौन है इस घटना के पीछे? क्यों हो रहा है यह सब? इनके जवाब मिलेंगे रागिनी एमएमएस 2 में।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi