Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एक आइडिया ‍जिसने बदल दी दुनिया

पर्सनेली यूअर्स की सक्सेस स्टोरी

हमें फॉलो करें एक आइडिया ‍जिसने बदल दी दुनिया
ND
अमेरिका में रहने वाली नतालिया जुआन एक अच्छी जिंदगी जी रही थी। पति अच्छी नौकरी कर रहे थे और वे घर देखती थी। एक दिन शाम को जब वे अपनी मित्र के साथ घर पर बैठी थी तब मन में विचार आया कि क्यों न हम कुछ ऐसा करें ताकि कुछ पैसा भी कमा सकें और साथ में हमें इस बात का भी एहसास हो कि हम भी घर के लिए कुछ कर रहे हैं।

दोनों ने विचार किया कि हम महिलाओं को पर्स बेचेंगे और पर्स भी ऐसी जो महिलाओं द्वारा स्वयं डिजाइन चयन की हुई। एक पार्टी रखी गई और उसमें आई महिलाओं को दोनों ने बनाए पर्सेस बताए। महिलाओं ने अपनी पसंद के अनुरूप कुछ बदलाव कर तत्काल आर्डर भी कर दिए। एक महीने के भीतर ही नतालिया के पास पर्सेस की अच्छी खासी मांग आने लगी।

उन्होंने सिलाई के लिए दो कर्मचारी रख लिए दो महीने के भीतर आंकड़ा 7 हजार पर्सेस के ऊपर पहुंच गया। नतालिया को लगने लगा कि अब उन्हें इस बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने इसके लिए पर्सनेली यूअर्स की स्थापना की और बिजनेस को बढ़ाने के लिए डायरेक्ट मार्केटिंग का सहारा लिया।

वे ऐसे लोगों को ही अपना बिजनेस पार्टनर बनाती थीं जिनमें कुछ अलग करने का माद्दा हो। देखते ही देखते पर्सनेली यूअर्स एक जाना पहचाना ब्रांड बन गया और आज नतालिया के पास दस बड़े कॉन्‍ट्रेक्‍टर हैं जो लगातार अलग-अलग डि‍जाइन के पर्स बनाते रहते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi