Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या हैं वॉरेन बफेट के अमीर बनने के नुस्खे

हमें फॉलो करें क्या हैं वॉरेन बफेट के अमीर बनने के नुस्खे
जिसे भी आगे बढ़ने की तमन्ना है वह दुनिया के अमीर वॉरेन बफेट को मनी फंडे जरूर जानना चाहता है। जानिए अरबपति वॉरेन बफेट के अमीर बनने के गुर-

FILE

अगलपेपढ़ें : पहलनुस्ख



1. बांड की तुलना में स्‍टॉक में निवेश करना ज्‍यादा फायदेमंद होता है। उनकी नजर में अमेरिका और कोरिया में आप दांव लगा सकते हैं क्‍योंकि इन दोनों देशों में तेजी रहेगी। हालांकि अमेरिकी डॉलर पर उनकी राय अच्‍छी नहीं है।

अगले पेज पर : फंडा नंबर 2


2. निवेश करने से पहले यह जानें कि जिस कंपनी में आप पैसा लगाने जा रहे हैं उसका प्रबंधन कैसा है। उसका कारोबार क्‍या है। आप जिस दाम पर शेयर खरीद या बेच रहे हैं क्‍या वह उचित भाव है। उचित कीमत को अनुभव से ही मालूम किया जा सकता है।

अगले पेज पर : फंडा नंबर 3



3. खूब पढ़ो, जमकर पढ़ो। खुद वारेन बफेट अपना 75 फीसदी समय पढ़ने में गुजारते हैं। शेयर बाजार, निवेश, अर्थव्‍यवस्‍था, राजनीति यानी सब कुछ पढ़ो और इनका विश्‍लेषण करो।

अगले पेज पर पढ़ें : फंडा नंबर 4


4. लंबी अवधि के लिए निवेश करो। यह अवधि वे 10/15 साल मानते हैं। वारेन बफेट के पास 1980-1981 में जारी कोका कोला के शेयर हैं तो वाशिंगटन पोस्‍ट, अमेरि‍कन एक्‍सप्रेस के शेयर भी वे नहीं बेचते। दैनिक कारोबार को वे सही नहीं मानते।

अगले पेज पर : फंडा नंबर 5


5. शेयर या बांड ऐसी कंपनी का होना चाहिए जो अपने उद्योग या सेवा में नबंर वन हो, वह अनोखी हो, मुनाफा कमा रही हो और उसका आकार बड़ा हो।

अगले पेज पर : फंडा नंबर 6


6. बाजार में गेम्बलिंग न करें यानी किसी बात की पक्‍की जानकारी न हो तो उस कंपनी पर इसलिए दांव न खेलें कि आपके पास पैसा है और उसे निवेश करना है। यह न सोचें कि चलो बाद में देखेंगे एक बार तो रिस्‍क ले लिया। आपको कोई चीज पता नहीं हो तो किसी से सलाह ले लें।

•य‍ह लेखक की निजी राय है। किसी भी प्रकार की जोखिम की जवाबदारी वेबदुनिया की नहीं होगी।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi