Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कैसे बनें सिनेमेटोग्राफर?

मार्गदर्शन

हमें फॉलो करें कैसे बनें सिनेमेटोग्राफर?
-जयंतीलाल भंडार

ND
ND
मैं सिनेमेटोग्राफर बनना चाहता हूँ। कृपया मार्गदर्शन प्रदान करें।

-बिनोय चक्रवर्ती, इंदौर।

वर्तमान समय में फिल्मों में कैमरामैन का काम बेहद अहम हो गया है। एक फिल्म बनाने के दौरान बड़ी संख्या में कैमरों का प्रयोग आम बात हो गई है। फिल्म में इस्तेमाल किए जा रहे सभी कैमरों का समन्वय करने का काम एक व्यक्ति का होता है जिसे हम सिनेमेटोग्राफर कहते हैं। सिनेमेटोग्राफर पूरी कैमरा टीम का डायरेक्टर होता है। सिनेमेटोग्राफर का कोर्स स्नातक के उपरांत किया जा सकता है। कुछ प्राइवेट संस्थानों में बारहवीं के बाद भी यह कोर्स उपलब्ध है। सिनेमेटोग्राफी के कोर्स एवं प्रमुख संस्थान इस प्रकार हैं: सिनेमेटोग्राफी का तीन साल का पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रम फिल्म एवं टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, लॉ कॉलेज रोड, पुणे से किया जा सकता है। दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन सिनेमेटोग्राफी पाठ्यक्रम एलवी प्रसाद फिल्म एवं टेलीविजन एकेडमी सालीग्राम, चेन्नाई में उपलब्ध है।

सोलर इंजीनियरिंग से संबंधित कोर्स कहाँ से किया जा सकता है?

-प्रदीप कुशवाह, बीना (सागर)।

सोलर इंजीनियरिंग से संबंधित कोर्स इन संस्थानों में उपलब्ध है : सोलर एनर्जी सोसायटी ऑफ इंडिया, पुणे, टाटा ऊर्जा अनुसंधान संस्थान, दिल्ली, एनर्जी सिस्टम्स इंजीनियरिंग प्रोग्राम, आईआईटी, कानपुर आदि।

प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी का पाठ्यक्रम कराने वाले प्रमुख संस्थान कौन से हैं?

-लक्ष्मण मुंडेल, भोपाल।

प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी का कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान हैं- अविनाशलिंगम डीम्ड विश्वविद्यालय, कोयम्बटूर, गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज, जबलपुर, गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी, मुंबई।

कृपया मुझे इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) का वेबसाइट एड्रेस बताएँ।

-अनिल कुमार, खरगोन।

इग्नू का वेबसाइट एड्रेस है : www.ignou.ac.in

मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण कहाँ से प्राप्त किया जा सकता है?

-नरोत्तम सिंह, जबलपुर।

मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण देने वाले प्रमुख संस्थान हैं : स्नोव्यू मशरूम लैब एंड ट्रेनिंग सेंटर, 1064, नरेला, दिल्ली, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा, नई दिल्ली तथा मध्यप्रदेश के कृषि महाविद्यालय।

साइबर लॉ का कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थानों की जानकारी दें।

-रमाकांत सेन, बालकोनगर (कोरबा)।

साइबर लॉ का कोर्स इन संस्थानों से किया जा सकता है : एशियन स्कूल ऑफ साइबर लॉ, पुणे/ गवर्नमेंट लॉ कॉलेज, मुंबई/ केएलई सोसायटी लॉ कॉलेज, बेंगलुरू।

मैं नवोदय विद्यालय में शिक्षिका बनना चाहती हूँ। इसके लिए मुझे कहाँ संपर्क करना होगा?

-जया गोहिया, छिंदवाड़ा।

नवोदय विद्यालय समितियों द्वारा समय-समय पर शिक्षकों हेतु रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन प्रकाशित किए जाते हैं। आप रोजगार समाचार नियमित रूप से पढ़ती रहें।

रामानुजम फैलोशिप किसे प्रदान की जाती है?

-मोहित गोस्वामी, हरदा।

विज्ञान व तकनीकी के क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवाओं को रिसर्च कार्य के लिए रामानुजम फैलोशिप प्रदान की जाती है। रामानुजम फैलोशिप को प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास पीएच-डी इन साइंस/ इंजीनियरिंग, मास्टर इन इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी या एमडी इन मेडिसिन होना आवश्यक है। विस्तृत विवरण हेतु वेबसाइट www.dst.gov.in पर लॉग ऑन करें।

मैं कम्प्यूटर अकाउंटिंग का ऐसे कोर्स करना चाहती हूँ जो दुनिया के कई देशों में मान्यता रखता हो। कृपया जानकारी प्रदान करें।

-अर्पित बघेल, बरघाट (सिवनी)।

कम्प्यूटर अकाउंटिंग के वैश्विक स्तर पर उपयोगी कोर्स के लिए टेली अकाउंटिंग की ट्रेनिंग ली जानी चाहिए। सामान्यतः इसे कॉमर्स के उन विद्यार्थियों द्वारा किया जाना चाहिए जो बारहवीं या उसके बाद अध्ययनरत हैं। टेली ट्रेनिंग के बाद दुनिया के 104 देशों में करियर की उजली संभावनाएँ बनती हैं।

दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से लाइब्रेरी साइंस में बी.लिब कोर्स मध्यप्रदेश के किस विश्वविद्यालय में उपलब्ध है?

-वनिता गेहलोत, देपालपुर।

दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से बी.लिब कोर्स बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल, अवधेश प्रतापसिंह विश्वविद्यालय, रीवा, डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर से किया जा सकता है।

रेलवे वाणिज्यिक पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दें।

-गगन पाल, नीमच।

रेलवे वाणिज्यिक पाठ्यक्रम को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं के समकक्ष मान्यता प्रदान की है। इस पाठ्यक्रम की अवधि दो वर्ष निर्धारित है। इस पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए दसवीं नियमित विद्यार्थी के रूप में पास होना आवश्यक है। पाठ्यक्रम की समाप्ति के बाद भारतीय रेलवे में वाणिज्यिक लिपिक, टिकट कलेक्टर आदि के रूप में भर्ती में प्राथमिकता दी जाती है।

छत्तीसगढ़ के किस विश्वविद्यालय में ज्योतिष शास्त्र का कोर्स उपलब्ध है?

-अरुण वर्मा, राजनाँदगाँव।

ज्योतिष से संबंधित कोर्स छत्तीसगढ़ के रविशंकर विश्वविद्यालय में उपलब्ध है।

भारतीय जीवन बीमा निगम में अभिकर्ता बनने हेतु शैक्षणिक योग्यता क्या आवश्यक है?

-मुकेश जाटव, ढकोरा (राजगढ़-ब्यावरा)।

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में अभिकर्ता बनने हेतु ग्रामीण क्षेत्र हेतु दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना तथा शहरी क्षेत्र हेतु बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

ऑटो एक्सलेंस का कोर्स कहाँ उपलब्ध है?

-चंद्रशेखर विश्वकर्मा, बागली (देवास)।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi