Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ब्रांड मैनेजमेंट में हैं अपार संभावनाएँ

हमें फॉलो करें ब्रांड मैनेजमेंट में हैं अपार संभावनाएँ
ब्रांड मैनेजमेंट कोर्स में किसी ब्रांड मैनेजर, जिसने कि ऐसे ब्रांड की पहचान की है, जो ग्राहकों की माँग पूरी करता है तथा जिसने बाजार में ब्रांड की साख स्थापित करने की रणनीति तैयार की है, के महत्व को पहचानने के लाभों को उजागर किया जाता है। इसमें बाजार के प्रतिस्पर्धात्मक ब्रांडों का विस्तृत विश्लेषण करना, ग्राहकों की आवश्यकताओं का पता लगाना तथा ब्रांड की बिक्री बढ़ाने के लिए अनोखी विक्रय रणनीतियों के लिए प्रमोशनल टूल्स विकसित करना भी शामिल है।

ब्रांड मैनेजमेंट कोर्स में निम्नलिखित विषय शामिल किए गए हैं-

* प्रिंसिपल्स ऑफ ब्रांड मैनेजमेंट

* मार्केट रिसर्च

* एनालीसिस ऑव द मार्केट ट्रेंड्स

* कंजूमर डिमांड

* ब्रांड लांच एंड यूएसपी

* ब्रांड रिसर्च

* एडवरटाइजमेंट एंड मार्केटिंग

* ब्रांड प्रमोशन

* डिस्ट्रीब्यूशन, पैकेजिंग एंड मार्केटिंग ऑव ए ब्रांड

योग्यताएँ-

ब्रांड मैनेजर बनने के लिए यह जरूरी है कि आवेदक किसी भी विषय में पहले अपनी ग्रेजुएशन डिग्री हासिल करे। इसके बाद उसे कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कि केट या मेट का मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट देकर एमबीए करना चाहिए। ब्रांड मैनेजर बनने के लिए अच्छा हो यदि मार्केटिंग में एमबीए किया जाए।

देश-विदेश में संभावनाएँ-

ऐसे युवा जिन्होंने सफलतापूर्वक ब्रांड मैनेजमेंट का कोर्स पूरा कर लिया हो, हिन्दुस्तान लीवर, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, गोदरेज इंडिया, सनफार्मा, एल्केम फार्मा, आदित्य बिड़ला ग्रुप, रिलायंस, विप्रो कंजूमर ड्यूरेबल्स, डाबर, बजाज, कोटक महिन्द्रा जैसी प्रख्यात कंपनियों में बतौर प्रॉडक्ट मैनेजर या ब्रांड डेवलपमेंट मैनेजर अपना करियर चमका सकते हैं।

फार्मास्युटिकल्स कंपनियों, एफएमसीजी उद्योगों, मोबाइल टेलीफोन उद्योगों, बीमा कंपनियों तथा अन्य उद्योगों में ब्रांड मैनेजरों की भारी माँग है, ताकि वे उनके उत्पाद को डेवलप तथा प्रमोट कर सकें। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद युवा वर्ग विभिन्ना कंपनियों में ब्रांड डेवलप मैनेजर या प्रॉडक्ट मैनेजर के रूप में करियर की शुरुआत कर सकता है। इस क्षेत्र में उसका खास काम यह होता है कि विभिन्ना उत्पादों को प्रमोट करें, अन्य ब्रांडों का विश्लेषण करें तथा कंपनी की बेहतरी के लिए विशेष मार्केटिंग रणनीतियाँ तैयार करें। प्रॉडक्ट स्पेशलाइजेशन मैनेजर भी देश-विदेश में एक अच्छा करियर बना सकता है।

जहाँ तक ब्रांड मैनेजमेंट के क्षेत्र में विदेशों में अवसरों की संभावनाओं का प्रश्न है, सारा लि., रेकिट बैकेइजर, यूनिलीवर, प्रॉक्टर एंड गैम्बल, जनरल मिल्स, मार्स, नेस्ले, नोवार्टिस, फाइजर, सिप्ला, रेनबैक्सी, जीएसके, वोडाफोन, पेप्सी, कोकाकोला, अवीवा लाइफ इंश्योरेंस तथा कई कंपनियों, फार्मास्युटिकल्स तथा हैल्थकेयर उद्योगों में प्रॉडक्ट स्पेशलाइजेशन मैनेजर के लिए एक से बढ़कर एक शानदार अवसर उपलब्ध हैं।

संस्थान-

* इंडियन इंस्टीट्यूट ऑव मैनेजमेंट- कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरू, लखनऊ तथा इंदौर।

* इंडियन इंस्टीट्यूट ऑव साइंस एंड मैनेजमेंट- पुनडाग, राँची-834004

* सिम्बियोसिस इंस्टीट्यूट ऑव मैनेजमेंट स्टडीज- 15वीं लेन, प्रभात रोड, पुणे-411004

* एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑव मैनेजमेंट एंड इंटरप्रिनरशिप-मुंशी नगर, दादाभाई रोड अंधेरी, वेस्ट मुंबई-400057

* जेवियर इंस्टीट्यूट ऑव मैनेजमेंट एंड इंटरप्रिनरशिप-सेवा सदन कैम्पस, थर्ड ब्लॉक, कोरामंगला, बेंगलुरू-560034

* इंस्टीट्यूट ऑव मैनेजमेंट भुवनेश्वर-ज्ञान विहार रसूलगढ़ भुवनेश्वर-751010

* एमपी बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑव मैनेजमेंट-43, रेसकोर्स रोड, बेंगलुरू-560001

* इंडियन इंस्टीट्यूट ऑव प्लानिंग एंड मैनेजमेंट-आईआईपीएम टॉवर, सी-10, कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया, नई दिल्ली-110016

* इंडियन इंस्टीट्यूट ऑव सोशल वेलफेयर एंड बिजनेस मैनेजमेंट- मैनेजमेंट हाउस कॉलेज, स्क्वेयर वेस्ट, कोलकाता-700073

* भारतीय विद्या भवन- ब्लॉक एफ ए सेक्टर-॥।, साल्ट लेक, कोलकाता-700097 तथा 77, आशुतोष मुखर्जी रोड, कोलकाता-700025

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi