Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कैट : अब तीन दिन शेष

हमें फॉलो करें कैट : अब तीन दिन शेष
ND

डीआई में समझें डायरेक्शन : रविवार को हो रही कैट-2008 के पहले शहर के एक्सपर्ट कैट को क्रेक करने के लिए डेटा इंटरप्रिटेशन सब्जेक्ट से जुड़े टिप्स दे रहे हैं। आमतौर पर कन्फ्यूज करने वाले और टाइम लेने वाले इस सब्जेक्ट पर सफलता पाने के लिए बेहतर समझ पहली जरूरत है। तो जानें डीआई को लेकर एक्सपर्ट की टिप्स।

टाइम मैनेजमेंट जरूरी : मेरा मानना है कि डीआई के प्रॉब्लम को बेहतर तरीके से सॉल्व करने के लिए डायरेक्शन पर ध्यान देना सबसे पहली जरूरत है। केस पर आने से पहले डायरेक्शन अच्छे से समझ लें।

केस को समझने में कम से कम 30-40 सेकंड दें। डीआई में टाइम मैनेजमेंट बहुत महत्वपूर्ण होता है। मेरी सलाह है कि स्टूडेंट्स टेस्ट में स्ट्रांगेस्ट क्वेश्चन सबसे पहले हल करें, उसके बाद सरल सवालों पर आएँ और आखिर में मिडिल लेवल वाले क्वेश्चन हल करें।

सौरभ मोहारीकर, फैकल्टी आईएमएस

छोटी बातें बड़े काम की : कैट के ठीक पहले स्टूडेंट्स को मेरी सलाह है कि वे नया कुछ भी न करें। डीआई रीजनिंग में उन्हीं केसेस का रिवीजन करें जिन्हें पहले फुल लैंग्थ टेस्ट में कर चुके हैं। डीआई के प्रॉब्लम सॉल्व करने में कैल्कुलेशन जरूरी होती है। लिहाजा टेबल, स्क्वेयर, क्यूब, परसेंटेज जैसी बेसिक चीजों को अच्छी तरह से याद कर लें।

डीआई में विभिन्न ग्राफ, फॉर्मूला और बिजनेस टर्मिनोलॉजी का रिवीजन भी जरूरी है। किसी भी केसेस को हल करते समय ग्राफ को ध्यान से समझ लें। रीजनिंग वाले केसेस को हल करते समय लैंग्वेज को समझना भी जरूरी है।

संदीप तोमर, फैकल्टी सेरेब्रल हाइट्स

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi