Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सरकारी नौकरियों की आने वाली है बाढ़!

वेबदुनिया डेस्क

हमें फॉलो करें सरकारी नौकरियों की आने वाली है बाढ़!
FILE
सरकारी नौकरी चाहने वाले युवाओं के ‍लिए अच्छी खबर है कि केंद्र सरकार देश में सरकारी और लोक उपक्रमों में खाली पड़े लगभग दो करोड़ पदों को भरने की तैयारी कर रही है। इन पदों में से एक लाख पद इसी साल भरने की योजना पर काम चल रहा है।

इतनी बड़ी संख्या में रिक्त पद होने से युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी। कर्मचारी चयन आयोग के एक कार्यक्रम के दौरान कार्मिक मंत्री नारायण सामी ने यह जानकारी दी। बेरोजगारी झेल रहे युवाओं के लिए यह खुशखबर से कम नहीं है। यह खबर सरकार की उदासीनता पर भी कई सवाल खड़े करती है।

दो करोड़ कोई मामूली आंकड़ा नहीं है। पहला सवाल इतनी बड़ी संख्या में रिक्त पदों पर अभी तक भर्ती प्रक्रिया क्यों शुरू नहीं की गई। दूसरा यह कि सरकार के जिन विभागों में ये पद खाली पड़े हैं, वहां अब कार्यलयीन कार्य किस प्रकार हो रहा है। देश में पहले ही सरकारी विभाग अपनी लेटलतीफी के लिए जाने जाते हैं।

अगर ये पद खाली पड़े हैं तो इन कार्यालयों में कार्य की गति को समझा जा सकता है। कार्मिक मंत्री के अनुसार बैंक, लोकसेवा, सीबीआई आदि में पद रिक्त हैं, जिन पर भर्तियां होनी है। सरकार अगर हर वर्ष भी दो लाख पदों को भरती है, तो करोड़ पदों को भरने में करीब पंद्रह से बीस वर्ष लग जाएंगे।

सरकार इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी सरल करना होगी ताकि जिससे शहरी के साथ ग्रामीण युवाओं को अवसर प्राप्त हो सकें। हिन्दी और अंग्रेजी के अलावा क्षेत्रीय भाषाओं में भी परीक्षा आयोजित करने की बात पर अमल किया जा सकता है। इससे ग्रामीण प्रतिभाओं को भी मौका मिल सकता है।

सरकार इन पदों की भर्ती परीक्षा में आने वाली विसंगतियों का पता लगाकर उन्हें दूर करना होगा। पदों पर भर्ती के दौरान भ्रष्टाचार न हो। किसी प्रकार के लेन-देन से इन पदों पर नियुक्तियां न की जाएं। ये कुछ ऐसे विसगंतियां हैं जिन्हें दूर कर लिया जाए तो ईमानदार और योग्य युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने की राह आसान हो सकेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi